Kia का जबरदस्त प्लान, लॉन्च होते ही Seltos को मिली बड़ी उछाल, जाने कीमत और फीचर्स!

Kia Seltos :

आपको बता देकि देश के कॉम्पैक्ट एसयूवी सगमेंट में हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) सबसे ज्यादा लोकप्रिय बन चुकी है। लेकिन अब इस एसयूवी को किआ सेल्टोस (Kia Seltos) से कड़ी टक्कर मिल रही है।

आपको बता दें की पिछले महीनें यानी अक्टूबर 2023 में हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) की कुल 13,077 यूनिट की बिक्री की है। कंपनी ने अक्टूबर 2022 में अपनी इस एसयूवी की कुल 11,880 यूनिट को सेल किया था। यानि एसयूवी की सेल में 10 प्रतिशत की ग्रोथ हुई है।

वहीं अगर किआ सेल्टोस (Kia Seltos) की बात करें तो कंपनी ने अक्टूबर 2023 में अपनी इस एसयूवी के कुल 12,362 यूनिट को सेल किया है। जो अक्टूबर 2022 हुई 9,777 यूनिट की सेल से 26 प्रतिशत ज्यादा है। आपको बता देकि हुंडई क्रेटा की बिक्री किआ सेल्टोस से ज्यादा हुई है।

लेकिन साल-दर-साल के हिसाब से सेल में किआ सेल्टोस ने ज्यादा ग्रोथ देखने को मिली है। वहीं अक्टूबर 2023 में इन दोनों एसयूवी की बिक्री में मात्र 695 यूनिट से पीछे है। एडवांस फीचर्स की वजह से इसकी बिक्री में इजाफा हुआ है।

(115पीएस/144एनएम), 1.5-लीटर डीजल (116पीएस/250एनएम) और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल (160पीएस/253एनएम) इंजन दिया गया है। इसमें आपको आठ मोनोटोन, दो ड्यूल टोन और एक मैट कलर का विकल्प दिया जाता है।

बाजार में अपनी इस एसयूवी को 10.90 लाख रुपये से 20.30 लाख रुपये की कीमत पर बाजार में लॉन्च की है। इस एसयूवी में आपको 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

इसमें ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ,हेडअप डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एयर प्यूरिफायर, एम्बिएंट लाइटिंग और एलईडी साउंड मूड लाइटिंग जैसे एडवांस फीचर्स से लेस की गई है।

इसेभी पढ़िए – Tata Punch के सभी पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट के दाम बस 2 मिनट में जानें पूरी जानकारी!

अक्षय खन्ना की 7 प्रतिष्ठित फिल्में 7 फिल्में जिन्होंने सिद्धार्थ को महान बनाया उर्मीला मातोंडकर द्वारा 7 उत्कृष्ट प्रदर्शन अदिति राव हैदरी द्वारा निभाई गई 7 प्रतिष्ठित भूमिकाएँ सार्थक- देव आनंद द्वारा निभाई गई 7 याद रखने लायक भूमिकाएं