1 Lakh Loan with Zero Cibil Score:
आज डिजिटल दुनिया में लोन लेना बहुत आसान हो गया है, देश में मौजूद बैंकों के साथ-साथ कई गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान (NBFC) भी घर बैठे लोन पाने की सुविधा दे रहे हैं।
हालांकि, किसी भी बैंक या संस्थान से लोन लेने में व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर अहम भूमिका निभाता है। उनका क्रेडिट स्कोर शून्य है यानी उनके क्रेडिट इतिहास की जानकारी क्रेडिट सूचना ब्यूरो के पास उपलब्ध नहीं है।
ऐसे में बिना क्रेडिट स्कोर वाले या कम क्रेडिट वाले लोगों को लोन मिलने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आपको लोन नहीं मिल पाएगा.
इस आर्टिकल में हम आप को बिना सिबिल स्कोर एक लाख रूपये पर्सनल लोन (1 Lakh Loan with Zero Cibil Score) की पूरी जानकारी जाने के लिए आप अंत तक बने रहे।
1 Lakh Loan with Zero Cibil Score
देश में कई एनबीएफसी-पंजीकृत ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म उपलब्ध हैं जो लोगों को घर बैठे ऐप्स के माध्यम से लोन सुविधाएं प्रदान करते हैं।
बैंकों की तुलना में यह ऐप बहुत कम समय में और बिना ज्यादा डॉक्यूमेंटेशन के लोन देता है। इतना ही नहीं, यह NBAFC न केवल अच्छे क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहकों को बल्कि कम या शून्य CIBIL स्कोर वाले ग्राहकों को भी 1000 से 1 लाख रुपय तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है।
यह लोन CIBIL स्कोर की परवाह किए बिना आकर्षक ब्याज दर पर पेश किया जाता है, इंसेंट लोन की इंटरैक्टिव निर्देशिका 20% से शुरू होती है और 36% तक जा सकती है।
अब आरबीआई-अनुमोदित और एनबीएफसी-पंजीकृत ऐप जैसे बी, नवी ऐप, स्टैशफिन ऐप, किश्त ऐप, मनीव्यू ऐप, कैशई ऐप, स्मार्टकॉइन ऐप, फ़ाइब ऐप, मोबिक्विक ऐप आदि के माध्यम से कई ऑनलाइन लोन ऋणदाता उपलब्ध हैं।
Zero Cibil Score लोन की योग्यता
जीरो सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों को लोन के लिए आवेदन हेतु ,आपको इसकी निर्धारित योग्यताएं पूरी करनी होंगी, और जिन्हें पूरा करने के बाद ही आप लोन प्राप्त कर पाएंगे, ऐसी सभी योग्यताओं की जानकारी नीचे दी गई है।
- आवेदक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- आवेदनकर्ता की आयु 21 वर्ष से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिये।
- NACH अपरिवल के लिए इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड की जरूरत होगी।
- आवेदक का बैंक में सेविंग अकाउंट होना चाहिए।
- आधार ओटीपी के लिए लोन एग्रीमेंट ई-साइन करना होगा।
- आवेदक के पास एक नियमित मासिक आय का स्रोत होना जरुरी है।
लोन के लिए जरुरी दस्तावेज (Required Documents)
बिना CIBIL स्कोर वाले लोन के लिए आवेदक को कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होगी.
- आवेदक का आधार कार्ड
- पैनकार्ड
- ऑनलाइन सेल्फी
- लोन एग्रीमेंट ई–साइन करने के लिए आधार ओटीपी की आवश्यकता होगी।
- बैंक स्टेटेमेंट
Zero Cibil Score personal loan आवेदन प्रक्रिया
- लोन के लिए सबसे पहले आप जिस एनबीएफसी से लोन लेना चाहते हैं, उसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लें।
- ऐप इंस्टॉल हो जाने के बाद इसे ओपन करें और अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर के जरिए अपना अकाउंट बना लें।
- अब आपको केवाईसी के लिए पूछी गई जानकारी जैसे आपकी बेसिक डिटेल्स, डॉक्यूमेंट्स, ऑनलाइन सेल्फी और बैंक डिटेल्स दर्ज कर दीजिये।
- KYC होने के बाद यदि आप लोन के लिए योग्य पाए जाते हैं तो आपको लोन ऑफर मिल जाएगा।
- इस लोन ऑफर को लेने के लिए आपको आधार ओटीपी के जरिए ऑनलाइन लोन एग्रीमेंट को साइन करना होगा।
- कई ऐप में आपको NACH अप्रूवल की आवश्यकता भी हो सकती है।
- अब आखिर में जानकारी भरकर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- जिसके बाद लोन अप्रूवल होने के बाद आपके अकाउंट में लोन राशि ट्रासंफर कर दी जाएगी।
Zero Cibil Score 1 लाख रूपये लोन ब्याज और खर्च
- ब्याज दर – 20% से शुरू और अधिकतम 36% प्रतिवर्ष तक
- प्रोसेसिंग फीस – लोन के लिए आपको प्रोसेसिंग फीस भी देना होगा जिसके लिए आपको सुविधा शुल्क देने की जरूरत होगी।
- पैनल्टी – लोन ईएमआई का समय से भुगतान नहीं करने पर रोजाना के हिसाब से पैनल्टी देनी पड़ सकती है।
- एक्स्ट्रा फीस – लोन पर किसी तरह का अतिरिक्त शुल्क जैसे जॉइनिंग फीस, सालाना फीस या किसी तरह के शुल्क की आवश्यकता नहीं होगी।
- GST – लोन के लिए लगने वाले खर्च पर आपको 18% का जीएसटी देना होगा।
NOTE: आप स्वय ही निरक्षिण करके और उसकी पूरी जानकारी निकाल ले उसके बाद ही कुछ करे। ऊपर दी गई जानकारी सिफ आपके आईडिया के लिए है।अगर आपको कोई आर्थिक नुकसान होता है तो उसकी ज़िमेदारी हमारी नहीं होगी, हमारी तरफ से कोई राय नहीं देते है, धन्यवाद।
और पढ़े : Low Cibil Score Hero Fincorp Loan: हीरो फिनकॉर्प देगा 5 लाख तक का पर्सनल लोन, सस्ती ब्याज दर पर