Tata Punch के सभी पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट के दाम बस 2 मिनट में जानें पूरी जानकारी!

Tata Punch :

Tata Punch – जैसे की आप जानते ही Tata भारत का एक ब्रांड माना जाता है, और हर साल Tata अपनी अलग अलग कार भारतीय बाजार में पेश करते आ रहा है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके लिए भी एक ऐसे ही कार के बारे कुछ खास जानकारी लेकर आये है आइये जानते उस कार का नाम और उस के डैम के बारे में पूरी जानकारी।

Tata Punch की एक्स शोरूम प्राइस

हम जी कार की बात कर रहे वह Tata Punch है, जो टाटा पंच को पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन के साथ कुल 33 वेरिएंट में बेचीं जा रही है। बीते कुछ दिनों में 2023 की छठी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार पंच की एक्स शोरूम प्राइस 6 लाख रुपये से शुरू होकर 10.10 लाख रुपये तक पोहोच गई है।

इस कार में आपको कुल 8 कलर ऑप्शन के साथ मिल जाती है और 5 सीटर एसयूवी टाटा पंच का बूट स्पेस 366 लीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 187 MM के सात मिल जाती है।

पावर और माइलेज

इस Tata Punch के पावर और माइलेज की बात करे तो यह Tata Punch 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश की गई है। आपको बता देकि 88 PS की मैक्सिमम पावर और 115 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट के भारतीय बाजार में पेश की है।

इस एसयूवी में 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन भी आपको मिल जाता है। यग कार आपको सीएनजी ऑप्शन में भी मिल जाएँगी। इस कर के माइलेज की बात करे तो 20.09 kmpl तक और पंच ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की माइलेज 18.8 kmpl तक मिल जाता है। सीएनजी वेरिएंट्स की माइलेज 26.99 km/kg तक बताए जा रही है।

इस कर की खूबियां

Tata Punch कार के खूबियों की बात करें तो आपको इस में 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिल जाता है और इस सात सात आपको और भी खुबिया जैसे की 7 इंच का सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, एयरबैग्स, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और आइसोफिक्स एंकर्स समेत कहि सारे खूबियों मिल जाती है।

Tata Punch के पेट्रोल वेरिएंट्स की एक्स शोरूम कीमतें

  • पंच एडवेंचर मैनुअल- 6.90 लाख रुपये
  • पंच कैमो एडवेंचर मैनुअल- 7 लाख रुपये
  • पंच कैमो एडवेंचर ऑटोमैटिक- 7.60 लाख रुपये
  • पंच अकॉम्प्लिश्ड मैनुअल- 7.75 लाख रुपये
  • पंच कैमो अकॉम्प्लिश्ड मैनुअल- 7.80 लाख रुपये
  • पंच प्लोयर मैनुअल- 6 लाख रुपये
  • पंच प्योर रिदम मैनुअल- 6.35 लाख रुपये
  • पंच कैमो एडवेंचर रिदम मैनुअल- 7.35 लाख रुपये

Tata Punch सीएनजी के सभी वेरिएंट के एक्स शोरूम दाम

  • टाटा पंच प्योर सीएनजी- 7.10 लाख रुपये
  • पंच अकॉम्प्लिश्ड सीएनजी- 8.85 लाख रुपये
  • पंच अकॉम्प्लिश्ड डैजल एस सीएनजी- 9.68 लाख रुपये
  • पंच एडवेंचर सीएनजी- 7.85 लाख रुपये
  • पंच एडवेंचर रिदम सीएनजी- 8.20 लाख रुपये

और पढ़े- भारत का इकलौता शोरूम, जिसमें GST फ्री मिलती है ग्रैंड विटारा!

अक्षय खन्ना की 7 प्रतिष्ठित फिल्में 7 फिल्में जिन्होंने सिद्धार्थ को महान बनाया उर्मीला मातोंडकर द्वारा 7 उत्कृष्ट प्रदर्शन अदिति राव हैदरी द्वारा निभाई गई 7 प्रतिष्ठित भूमिकाएँ सार्थक- देव आनंद द्वारा निभाई गई 7 याद रखने लायक भूमिकाएं