FILM SALAR COLLECTION : लगातार 9 वे दिन तगड़ी कमाई ,फिल्म सालार 350 करोड़ के पार !

FILM SALAR COLLECTION:

22 दिसंबर को रिलीज़ हुयी फिल्म सालार जिसकी टक्कर किंग खान के डंकी से थी ,फिल्म डंकी को काफी पीछे छोड़ते हुए फिल्म सालार ने अच्छी कमाई कर ली है। प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी फिल्म सालार तबाही मचा रही है जो साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म है।

अभी तक फिल्म सालार ने ३५० करोड़ की कमाई कर ली है। वर्ल्ड वाइड कमाई की बात करे तो फिल्म सालार ६५० करोड़ पार कर चुकी है। 9वें दिन शनिवार को फिल्म सालार में बड़ा उछाल देखने को मिला है।

FILM SALAR COLLECTION IN BOX OFFICE :

प्रभास की ‘सलार’ अपने दूसरे वीकेंड में पहुंच चुकी है।सलार’ में प्रभास के साथ पृथ्‍वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू, श्रुति हासन और श्र‍िया रेड्डी जैसे दिग्‍गज सितारे हैं।वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन के मामले में भी ‘सलार’ की रफ्तार अच्‍छी है।इस तरह फिल्‍म का टोटल वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन अब 577 करोड़ रुपये के करीब है।

हांलांकि, ‘सलार’ का बजट 400 करोड़ रुपये है। ऐसे में इसे हिट या सुपरहिट होने के लिए अभी और मेहनत करनी होगी। पर जल्दी ही ये फिल्म ४०० करोड़ भी क्रॉस कर जाएगी।

शनिवार को पकड़ी फिल्म सालार ने रफ़्तार :

एक्शन थ्रिलर ‘सलार पार्ट-1 सीजफायर को फैंस की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है, जिसकी वजह से इस मूवी की शानदार कमाई का सिलसिला जारी रहा है।। फिल्‍म ने 9वें दिन शनिवार को वर्ल्‍डवाइड करीब 21 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है। ९ वे दिन मिली रफ़्तार से टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बड़ा उछाल देखने को मिला है।

फिल्म सालार तोड़ेगी इन फिल्मो रिकॉर्ड:

यह फिल्म दोस्ती पर बेस्ड है, जिसमें दो दोस्त किसी घटना की वजह से एक दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं। जिसमे पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू रेड्डी, टीनू देसाई समेत कई दमकार एक्टर अहम भूमिका में हैं।प्रभास और श्रुति लीड रोल में है।

‘सलार’ कई बड़ी फिल्मों के इंडिया नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को भी तोड़ सकती है ,जिसमें रजनीकांत की जेलर और विजय थलापति की लियो शामिल है।

यह भी पढ़े :FILM DUNKI REVIEW : जाने ओपनिंग डे पर कितनी कमाई की किंग खान की फिल्म डंकी ने !

अक्षय खन्ना की 7 प्रतिष्ठित फिल्में 7 फिल्में जिन्होंने सिद्धार्थ को महान बनाया उर्मीला मातोंडकर द्वारा 7 उत्कृष्ट प्रदर्शन अदिति राव हैदरी द्वारा निभाई गई 7 प्रतिष्ठित भूमिकाएँ सार्थक- देव आनंद द्वारा निभाई गई 7 याद रखने लायक भूमिकाएं