PANCARD UPDATE : पैनकार्ड को लेकर नई अपडेट ,जानले पैनकार्ड कैसे अपडेट करे !

PANCARD UPDATE :

पैन कार्ड का आज के डिजिटल युग में एक खास महत्त्व है।अगर आपने अब तक पैन से आधार कार्ड लिंक नहीं किया हैं,तो ३१ दिसंबर तक करवा लो वर्ना आपको 1000 तक जुर्माना भरना पड़ सकता है।

आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक करना जरूरी है वरना बैंक से लेनदेन समेत अन्य कार्यो में बाधा उत्पन्न होगी ,क्युकी आजकल बिना पैनकार्ड कोई भी काम संभव नहीं है ,तो आईये जानते है इसके अपडेट से जुडी पूरी जानकारी।

PANCARD क्या है ?

पैनकार्ड एक परमानेंट अकाउंट नंबर है,जो टैक्स भरने, बैंक खाता खोलने, निवेश करने और आदि कार्यों के लिए उपयोग किया जाता है।
बिना पैन कार्ड के इस समय पर कोई भी काम होना मुश्किल है चाहे बैंक में अपडेट करवाना हो, या नया खाता खुलवाना हो हर महत्वपूर्ण कार्य के लिए पैन कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है।पैन कार्ड नंबर (PAN Card Number) में व्यक्ति का टैक्स और निवेश सम्बंधित डाटा होता है।

PANCARD AADHAR से कैसे लिंक करे?

इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट www.incometax.gov.in पर लॉग इन करें
आपके स्क्रीन पर एक नई विंडो खुलेगी
यहां अपना पैन नंबर, आधार नंबर और मोबाइल नंबर भर दें
‘I validate my Aadhaar details’ के विकल्प को चुनें
आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा, उसे भर दें और फिर ‘Validate’ पर क्लिक करें
जुर्माना भरने के बाद आपका पैन आधार से लिंक हो जाएगा

ऑफलाइन पैनकार्ड अप्लाई करने की प्रक्रिया :

NSDL या UTIISL की वेबसाइट से पैन कार्ड फोर डाउनलोड करें या UTIISL एजेंट से ये फॉर्म प्राप्त करें
फॉर्म भरें और ज़रूरी दस्तावेज लगाएं (पहचान पत्र, पता और फोटो)
NSDL के ऑफिस में प्रोसेसिंग फीस के साथ फॉर्म जमा कर दें
फॉर्म में लिखे पते पर 15 दिनों में पैन कार्ड भेज दिया जाएगा

PANCARD UPDATE के लिए लगनेवाला समय :

पैन में जानकारी को अपडेट होने में कितना समय लगता है, इसकी कोई निर्दिष्ट सीमा नहीं है। क्युकी ये तो आप पर निर्भर करता है की आपने कोनसे बदलाव किये है जैसे नाम ,पत्ता ,मोबाइल नंबर तो इसे लगनेवाला टाइम भी अलग ही होगा।

आम तौर पर, इसे अपडेट होने में 15 से 30 दिनों के बीच कहीं भी लग जाता है। अपने पैन कार्ड की स्थिति की जांच करने के लिए, भुगतान के बाद आपको मिलने वाली पावती संख्या का उपयोग करें।

यह भी पढ़े :AYUSHMAN CARD : घर बैठे आयुष्मान कार्ड बनाये वो भी फ्री ,जाने ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया !

अक्षय खन्ना की 7 प्रतिष्ठित फिल्में 7 फिल्में जिन्होंने सिद्धार्थ को महान बनाया उर्मीला मातोंडकर द्वारा 7 उत्कृष्ट प्रदर्शन अदिति राव हैदरी द्वारा निभाई गई 7 प्रतिष्ठित भूमिकाएँ सार्थक- देव आनंद द्वारा निभाई गई 7 याद रखने लायक भूमिकाएं