Train :
Train – आपके जानकारी के लिए बता दे की, आप ट्रेन में सफर करना पंसन्द करते हैं, तो आपके लिए यह बहुत ही महत्त्वपूर्ण जानकारों है।
बता दे की जैसे की आप होटल्स या रस्ट्रोरेन्ट में ठहते हैं, तो आपके साथ जूस जैकिंग स्कैम होने का चांश हो सकता। आपको तह बात पता नहीं होंगी तो हम आपको बता दे की इस तरह के स्कैम में हैकर्स पब्लिकचार्जिंग पोर्ट्स का इस्तेमाल लोगों के फोन को हैक करने के लिए किया जाता है।
What Is Privacy Cable
महत्वपूर्ण जानकारी यह है की इसमें हैकर्स पब्लिक चार्जिंग के सहायता से स्टेशन पर चार्ज में लगे फोन्स में मैलवेयर इंस्टॉल करते है। आइए जानते हैं इस आर्टिकल के माद्धम से की आप कैसे इससे बच सकते हैं।
आप तो जानते ही ह ट्रेन, रेलवे स्टेशन, होलट्स, एयरपोर्ट या फिर किसी भी दूसरे पब्लिक चार्जिंग स्टेशन पर हैकर्स की नजर जरूर होती है। सफर के दौरान लोगों को फोन चार्ज करने की आवश्यकता पड़ती है और ऐसी का फायदा हैकर्स उठा लेता है।
आपके जानकारी के लिए बता देकि जब यात्री मोबाईल फोन को इन इन्फेक्टेड पोर्ट में चार्ज के लिए लगाता है तो ऐसी का मौका पाकर हैकर्स उसके फोन में एक मैलवेयर इंस्टॉल करके उनका मोबाईल फोन हैक कर लेता है।
कैसे इंस्टॉल करते हैं मैलवेयर?
जानकारी के लिए बताना चाहूंगा की फोन की चार्जिंग केबल डेटा ट्रांसफर के काम भी आता है। हैकर्स इसका इस्तेमाल करके स्कैमर्स आपके फोन में मैलवेयर इंस्टॉल कर सकता है। वैसे तो यूजर्स को ये चुनने का ऑप्शन मिल जाता है, कि फोन में लगा केबल चार्जिंग के साथ और किस काम आने वाला है आपके।
SMS
अगर आप लॅपटॉप चलाते है तो आपके लिए यह बहुत ही आवश्यक जानकारी हो सकती है, आप लैपटॉप में अपने फोन को चार्जिंग के लिए कनेक्ट लगते ही होंगे, तो बता दे की आपको आपके फोन पर एक पॉप-अप SHO करता है।
इसमें आपको पूछा जाता है कि, आप इस केबल का इस्तेमाल किस तरह से करना चाहते हैं, बता दे की बहुत से लोग इस नोटिफिकेशन पर ध्यान नहीं देते होंगे, इस प्रकारे बाजार में एक अलग तरह का प्रोडक्ट हैकर्स के माध्यम से बेचा जा सकता है और आपको पता भी नहीं होता की वह हैकर्स होते है।
क्या होती है प्राइवेसी केबल?
यह केबल की मदद से आपका फोन सिर्फ चार्ज होगा, कोई भी आपके फोन में या फोन से कुछ भी ट्रांसफर नहीं कर सकता है। इसके लिए चार्जिंग केबल पर एक बटन दी गई है, जैसे आप इस बटन को ऑन करेंगे, तो डेटा ब्लॉक हो जाएगा। इस तरह से आप अपने फोन को सुरक्षित रख सकते हैं।
और पढ़े- Shubman Gill को नहीं बल्कि इस शख्स को डेट कर रही हैं सारा, जाने कोण है ओ शख्स!