Business Idea :
Business Idea के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप हर महीने एक से दो लाख रुपये तक का मुनाफा काम सकते है। वह भी कम लागत में आइये जानते है।
आप के जानकारी के लिए आपको बता दे की इस बिजनेस सुरु करने के लिए सरकार की और से आपको 25 प्रतिशत की सब्सिडी भी दी जा रही है। आइये जानते है। आपने ऐसे बिजनेस के बारे में कभी नहीं सुना होंगा आज हम आपको असे ही बिजनेस आइडिया के बारे में बताने जा रहे है। यह बिजनेस आशा है की इस में कभी मंदी नहीं आती और मंदी आने पर भी इस बिजनस के डिमांड पर कोई बड़ा असर नहीं आएंगा।
Dairy Farming Business
सबसे अच्छी बात तो यह है की इस बिजनेस को शुरू करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से सब्सिडी (subsidy in Dairy Farming Business) मिलती है, इस बिजनेस से आप हर साल किसान लाखों की कमाई करते आ रहे है।
हम जिस बिजनेस की बात कर रहे है वह डेयरी फार्मिंग का (Dairy Farming) बिजनेस है। आप इस में दूध का उत्पादन कर के बड़ा मुनाफा (profit in Dairy Farming Business) कमा सकते हैं। डेयरी फार्मिंग से आप लाखों कमा सकते है।
Profit In Dairy Farming Business
देश के कोई भी क्षेत्र में राज्य सरकार किसानों की मदद के लिए गाय और भैंस के खरीदने पर अच्छी खासी सब्सिडी सरकार के तहत किसानो को मुहैया करवाती है।
आपको यह डेयरी फार्मिंग बिजनेस (Dairy Farming Business) शुरू करने के लिए सबसे जरूरी है कि आप अच्छे नस्ल की गाय-भैंस खरीदें और उसकी देखभाल और खान-पान का ध्यान देना होंगा। इस का फायदा यह होगा कि आपका पशु अधिक दिनों तक स्वस्थ रहेगा और जिस से आपका दूध का उत्पादन अधिक मात्रा में बढ़ते रहेंगा।
कैसे शुरू करें डेयरी फार्मिंग का बिजनेस?
इस डेयरी फार्मिंग का बिजनेस आप ऐसे जगह पर से शुरू कर सकते जहां दूध की डिमांड बहुत ज्यादा रहती है और ज्यादा तर आप इस दूध को जल्द से जल्द डिलेवर कर सके आपको इस बात का पता होना चाइये की गाय या भैंस किस दूध की डिमांड कोनसी जगह ज्यादा है और उसी हिसाब से गाय या भैंस खरीदें के यह बिजनेस सुरु करे।
आप कोन कोनसी नस्ल की गाय भैस लेनी है वह आगे की आर्टिकल में बताने जा रहे है ध्यान से इस आर्टिकल को पड़े और इस डेयरी फार्मिंग के बिजनेस में पुरे पुर जानकारी हासिल करे आइये आगे बढ़ते है।
डेयरी फार्मिंग का बिजनेस
डेयरी फार्मिंग का बिजनेस सुरु करने पर आपको कोन कोनसी नस्ल की गाय भैस लेनी है हम आपको बताते है अगर आप भैंस खरीदते हैं तो ध्यान रखें कि मुर्रा नस्ल की ही भैंस खरीदें यह भैस अच्छे मात्रा में दूध देती है। आपको इसका फायदा यह होगा कि अधिक मात्रा में आपके दूध का प्रोडक्शन बढ़ने लगेंगा।
आपको इस बार का खास ध्यान रखें कि इन गायों और भैंसों को बांधने के लिए एक पर्याप्त जगह रखनी होती है आप पहले दौर में कम गायों या भैंसों का चयन करना सुरु करे और मांग के आधार पर धीरे धीरे जानवरों की संख्या बढ़ाना सुरु कर सकते है।
कितनी मिलेगी सब्सिडी?
- डेयरी बिजनेस के लिए सरकार की तरफ से 25 से 50 फीसदी तक की सब्सिडी दी जाती है।
- यह सब्सिडी अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग सब्सिडी दी जाती है।
- हर राज्य में कोई न कोई दुग्ध सहकारी समिति होती है, जो किसानों की दूध उत्पादन से आय बढ़ाने में मदद प्रदान करती है।
- आप भी डेयरी फार्मिंग करना चाहते हैं तो अपने राज्य की दुग्ध सहकारी समिति में संपर्क कर के डेयरी फार्मिंग बिजनेस सुरु करें।
डेयरी फार्म लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- पासपोट साइज फोटो
- निवास प्रमाण पत्र
डेयरी फार्मिंग के बिजनेस से करें मोटी कमाई
- अगर आपको 10 गायों से 100 लीटर मिलता है।
- आप दूध सरकारी डेयरी पर बेचेंगे तो आपको प्रति लीटर करीब 40 रुपये मिलेंगा।
- शहरों की बड़ी-बड़ी सोसायटी में सीधे बेचते हैं तो आपको प्रति लीटर 60 रुपये तक मिलेंगा।
- हम दोनों का औसत निकाल लें तो आप प्रति लीटर दूध 50 रुपये में बेच सकते।
- इस तरह 100 लीटर दूध का मतलब हो गया कि आपकी रोजाना की आय 5,000 रुपये तक होगी।
- महीने में 1.5 लाख रुपये की आसानी से कमाई की जा सकती है।