Why Stock Market Crash :
अगर आप ट्रेडिंग करते है तो आपको पता ही होगा की दुनिया भर के शेयर बाजारों में हाहाकार मचा हुआ है। मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव और अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में तेजी के चलते स्टॉक मार्केट की घबराहट कम ही नहीं हो रही है। घरेलू मार्केट की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) में आज लगातार छठे दिन भारी गिरावट देखने को मिली है।
आज की बात करें तो मार्किट ओपन होते ही थोड़ी देर में सेंसेक्स 63500 और निफ्टी 18900 के नीचे आ गया। शुरुआती 15 मिनट में ही बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3.58 लाख करोड़ रुपये गिरकर 305.64 लाख करोड़ रुपये पर आ गया यानी 15 मिनट में निवेशकों की पूंजी 3.58 लाख करोड़ रुपये घट गई।
कारोबार आगे बढ़ने पर भी स्थिति संभल नहीं रही है और अब एक घंटे बाद इन कंपनियों का मार्केट कैप 303.64 लाख करोड़ रुपये ही रह गया यानी कि आज की गिरावट में एक घंटे में ही निवेशकों के 5.58 लाख करोड़ रुपये डूब गए है।
कारोबार आगे बढ़ने पर घाटे में कुछ रिकवकी तो हुई लेकिन दिन के आखिरी में भी करीब 3 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुवा । आज सेंसेक्स के सिर्फ पांच शेयर ग्रीन जोन में बंद हुए हैं लेकिन एक्सिस बैंक (Axis Bank) में ही तेजी एक फीसदी से अधिक रही। सेक्टरल इंडेक्सों की बात करें तो निफ्टी का कोई भी इंडेक्स ग्रीन नहीं है।
इसेभी पढ़िए – जाने अपने शहर के सोने और चांदी के दाम!