WhatsApp के नए फीचर ने मचाई धूम, 50 करोड़ से ज्यादा लोग करने लगे यूज!

WhatsApp :

लोकप्रिय चैटिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में लगातार नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। ये फीचर्स कई यूजर्स को पसंद आते हैं तो कोई इनका इस्तेमाल भी नहीं करते है।

हालही में WhatsApp ने अपना एक नया फीचर्स लॉन्च किया है जिसे 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स इस्तेमाल करने लगे। हम बात कर रहे हैं WhatsApp Channels फीचर की। अब इसमें स्टिकर्स का सपोर्ट भी शामिल किया गया है।

वॉट्सऐप चैनल्स फीचर को ऐप ने वन-वे ब्रॉडकास्टिंग का विकल्प ऐप में देने के लिए डिजाइन किया है। इसके जरिए क्रिएटर्स अपने फॉलोअर्स से जुड़ सकते हैं।

आपको बतादे की फॉलोअर्स को अपडेट देने या फिर अपने पसंदीदा क्रिएटर और सिलेब्रिटी से अपडेट्स पाने का यह आसान विकल्प बना रहेंगा।

मेटा CEO मार्क जुकरबर्ग ने दी जानकारी

WhatsApp की पैरेंट कंपनी मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने WhatsApp चैनल्स से जुड़े आंकड़े शेयर किये गये है। बताये गए जानकारी के मुताबित लॉन्च होने के बाद पहले 7 हफ्ते के अंदर ही WhatsApp चैनल्स फीचर ने 50 करोड़ मंथली ऐक्टिव यूजर्स का आंकड़ा पार किया गया है।

वॉट्सऐप चैनल्स को मिला स्टिकर्स सपोर्ट

बता दे की 50 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा छूने के साथ ही WhatsApp चैनल्स को Stickers का सपोर्ट में बताया गया है। अब क्रिएटर्स को प्राइवेट चैट्स की तरह ही चैनल्स में भी स्टिकर्स भेजने का विकल्प भी जारी किया गया है।

और पढ़े- गरीब हो या अमीर सभी को मिलेगा 4 लाख 15 हजार का लोन, ब्याज भी लगेगा बहुत कम, जाने पूरी जानकरी!

अक्षय खन्ना की 7 प्रतिष्ठित फिल्में 7 फिल्में जिन्होंने सिद्धार्थ को महान बनाया उर्मीला मातोंडकर द्वारा 7 उत्कृष्ट प्रदर्शन अदिति राव हैदरी द्वारा निभाई गई 7 प्रतिष्ठित भूमिकाएँ सार्थक- देव आनंद द्वारा निभाई गई 7 याद रखने लायक भूमिकाएं