Ujjwala LPG Cylinder Price Cut :
मोदी सरकार (PM Modi Govt) ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम (LPG Cylinder Price) को लेकर एक बड़ी घोषणा की है. मोदी कैबिनेट ने उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojna) के लाभार्थियों को एक और तोहफा देते हुए रसोई गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को 100 रुपये और बढ़ा दिया है.
यानी (Ujjwala Yojna) के लाभार्थियों को 200 रुपये अतिरिक्त सब्सिडी के बजाय अब 300 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी और लाभार्थियों के लिए अब एक LPG Cylinder का दाम 600 रुपये में मिल जायेगा।
मोदी कैबिनेट ने घटाए LPG सिलेंडर के दाम
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojna) के लाभार्थियों के लिए सब्सिडी राशि को बढ़ाने की बात हुई है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसलों के बारे जानकारी देते हुए इसकी घोषणा की है।
अब दिल्ली में उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए कीमत
सिलेंडर पर दी जाने वाली सब्सिडी को बढ़ाकर जब 200 से 400 रुपये किया गया था, दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये थी, लेकिन अब 703 रुपये का हो गया था. पर अब वहीं 200 रुपये के बजाय 300 रुपये की छूट दी गई है। सब्सिडी वाले एक सिलेंडर की कीमत 603 रुपये रह गई है
इसेभी पढ़िए – करवाचौथ की बाद सोने का टुटा गुरुर और चाँदी की भी टूटी कमर तो आज ही ख़रीदे सोना जाने १० ग्राम सोने का दाम