Latest Weather Report : अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट!

Latest Weather Report :

आपको बता देकि दिसंबर चालू होते ही प्रदेश के मौसम में भी काफी बदलाव देखने को मिल रहे है। पिछले कुछ दिनों से काले बादल तो कहीं घना कोहरा देखने को मिला। सुबह-सुबह ठंडी हवाओं के साथ घना कोहरा देखने को मिल रहा है।

दोपहर में हल्की धुप तो शाम को फिर से ठण्ड का प्रकोप बढ़ रहा है। इस महीने की शुरुआत से ही दिन और रात के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। उत्तर भारत में भी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसका असर राज्य के कई हिस्सों में देखने को मिल सकता है।

रिपोर्ट के मुताबित उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो गया है। इसका प्रभाव मध्यप्रदेश में भी देखने को मिल सकता है। आने वाले दिनों में भोपाल समेत प्रदेश के जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, खंडवा और दूसरे शहरों में बादल छा सकते हैं।

कई राज्यों के शहरों में हल्की बारिश आशंका जताई जा रही है। हालांकि राज्य में बादल काफी ऊंचाई पर बने हुए हैं। जिसकी वजह से बारिश की संभावना नहीं जताई जा रही है।

मानसून रिपोर्ट के मुताबित दिसंबर के पहले और दूसरे हफ्ते में प्रदेश के तापमान में गिरावट देखने को मिली है। पर आपको बता देकि दिन-रात के तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं आएगी।

शहरों में रात में तापमान 12 डिग्री और दिन में 25-26 डिग्री के आसपास ही रहने का अनुमान लगाया गया है। पश्चिमी विक्षोभ गुजरने के बाद ठंड का असर बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। अचानक से रात में ठण्ड का असर ज्यादा देखने को मिला सकता है।

हालही में प्रदेशभर में बारिश के आसार तो काफी कम दिखाई दे रहे है।मगर फिर भी राज्य के कई शहरों में घना कोहरा छाया रहेगा। जिनमे भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, खंडवा जैसे शहर शामिल है।

दोपहर में हल्की धुप के साथ लोगों को ठंड से राहत जरूर मिलती है। मगर सुबह और शाम ठंड का असर सेम है। रात में भी ठंडी हवाओं के साथ तापमान में गिरावट जरूर है। मध्यप्रदेश में राजगढ़ सबसे ठंडा है। यहां रात का तापमान 7.2 डिग्री दर्ज हुआ है।

इसेभी पढ़िए – सोने के कीमतों में आयी तूफानी गिरावट जाने आज के 10 ग्राम सोने का दाम !

अक्षय खन्ना की 7 प्रतिष्ठित फिल्में 7 फिल्में जिन्होंने सिद्धार्थ को महान बनाया उर्मीला मातोंडकर द्वारा 7 उत्कृष्ट प्रदर्शन अदिति राव हैदरी द्वारा निभाई गई 7 प्रतिष्ठित भूमिकाएँ सार्थक- देव आनंद द्वारा निभाई गई 7 याद रखने लायक भूमिकाएं