Skill India Mission 2024 :
Skill India Mission उन सभी युवाओ के लिए है ,जो अपने फ्री स्किल डेवलपमेंट के साथ सर्टिफिकेट प्राप्त करेक अपने उज्जवल भविष्य का निर्माेण करना चाहते है,और जो फ्री स्किल ट्रेनिंग के साथ मन चाही नौकरी पाना चाहते है,उन्हें इस योजना का लाभ अवश्य उठाना चाहिए।इस योजना के तहत आप पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकते है।
skill India mission का लाभ देश के हर छात्र, युवा और उम्मीदवारों को प्रदान किया जाएगा ताकि ,आपके कौशल का विकास हो सके और आपके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण हो सके, इसीलिए हम, आपको इस लेख मे विस्तार से Skill India Mission 2024 के बारे मे बतायेगें।
किन सेक्टर्स की आपको फ्री स्किल ट्रैनिगं दी जायेगी?
यहां पर आपको जानना होगा कि, pradhan mantri kaushal vikas yojana skill development के तहत सभी युवाओं को पर्याप्त मात्रा में कई क्षेत्रों का कौशल प्रदान किया जायेगा जैसे कि –
- Electronics,
- Furniture,
- Hardware,
- Food Processing,
- Construction,
- Fitting,
- Handicraft,
- Gems and Jewellery,
- Leather Technology
- and 40 Other Techanical Courses का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
Skill India Mission का लाभ किसे प्रदान किया जायेगा ?
- Skill india mission के तहत, सभी युवाओं को विभिन्न पाठ्यक्रमों का मुफ्त प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
- इस योजना की मदद से सभी युवाओं को उनके कौशल का विकास कर रोजगार के सुनहरे अवसर दिए जाएंगे।
- हमारे सभी युवा जिन्होंने कक्षा 10वीं और 12वीं पास कर ली है या पढ़ाई छोड़ दी है, उनका कुशलता पूर्वक विकास किया जाएगा।
- skill mission का लाभ देश के हर छात्र, युवा और उम्मीदवारों को प्रदान किया जाएगा ताकि आपके कौशल का विकास हो सके और आपके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण हो सके।
Skill India Mission 2024 के लिए पात्रता
- आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए,
- जो उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं वे बेरोजगार हैं,
- आवेदक उम्मीदवार को हिंदी और अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिए,
- आवेदन करने वाले उम्मीदवार को दसवीं और बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
स्किल इंडिया मिशन के लिए जरुरी दस्तावेज
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु आधार कार्ड,
- वोटर कार्ड,
- पैन कार्ड,
- बैंक खाता पासबुक,
- मोबाइल नंबर,
- पासपोर्ट साइज फोटो।
Skill India Mission के लाभ
- इस स्किल इंडिया मिशन 2024 के तहत आपको मनचाहे कोर्स की बिलकुल फ्री ट्रैनिगं दी जायेगी ताकि आपका कौशल विकास सुनिश्चित हो सकें,
- कोर्स पूरा होने के बाद आपको फ्री ट्रैनिंग सर्टिकिकेट दिया जायेगा जो कि, भारत सरकार द्धारा मान्यता प्राप्त होगा और इसकी मदद से आप आसानी से मनचाही नौकरी प्राप्त कर पायेगे,
- इस मिशन मे आप अपने मंनचाहे सेक्टर का फ्री कोर्स करके ना केवल अपना Skill Development कर सकते है बल्कि अपने करियर को भी बूस्ट कर सकते है,
- Skill India Mission 2024 का लाभ देश के प्रत्येक स्टूडेंट सहित युवाओं को प्रदान किया जायेगा ताकि उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण किया जा सकें,
- स्किल इंडिया पोर्टल की मदद से देश के सभी बेरोजगार युवाओँ को बिलकुल फ्री में स्किल ट्रैनिंग के साथ ही साथ सरकारी मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा
स्किल इंडिया मिशन के लिए आवेदन कैसे करे ?
- वे सभी युवा व स्टूडेंट्स जो स्किल इंडिया मिशन 2024 में अपना अपना पंजीकरण करना चाहते है उन्हे कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं
- skill india mission 2024 के लिए खुद को रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आना होगा,
- होम पेज पर आने के बाद आपको क्विक लिंक्स> साइड बार का option मिलेगा, जिसके तहत आपको skill india का ऑप्शन मिलेगा
- अब आपको skill india option पर click करना होगा जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा
- इस नए पेज पर आपको कैंडिडेट के तौर पर रजिस्टर के option पर click करना होगा,
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा
- यहां आपको आई वाना स्किल खुद का option मिलेगा जिस पर आपको click करना है,
- click करने के बाद, आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आप आई वाना स्किल माई सेल्फ – उम्मीदवार पंजीकरण फॉर्म खोलेंगे
- अब आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को ध्यान से भरना होगा
- आपको उन documents को scan करके upload करना होगा जो मांगे जाएंगे और
- अंत में, आपकोsubmit option पर click करके इस आवेदन पत्र को जमा करना होगा और इसकी receipt आदि प्राप्त करनी होगी।
- उपरोक्त सभी stepsको पूरा करने के बाद, देश के हमारे सभी युवा कौशल भारत mission के लिए आसानी से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे।
और पढ़े – घर की छत पर फ्री सोलर पैनल लगवाए और इस योजना का लाभ उठाईये जाने सब्सिडी से जुडी पूरी जानकारी!