SIP Investment :
आज हम आपको ऐसे Investment के बारे बताने वाले है जीजीसे आप जानकर बहुत ही अच्छा महशुश करेंगे आइये जानते आगे के आर्टिकल के माध्यम से जैसे की आपको पता ही है Investment के के बहुत तरिके है जो आपको सुरक्षित निवेश और बढ़िया रिटर्न दे सकते है।
सभी व्यक्ति का निवेश लक्ष्य अलग-अलग होता है किसी को घर ख़रीदने के लिए निवेश करना है तो किसी को अपने बुढ़ापे के लिए किसी को अपने बच्चे के लिए निवेश प्लान करना है ताकि भविष्य में उनका बच्चा किसी भी आर्थिक परिस्तिथी तंगी से ना गुजरे, भविष्य में महगी शिक्षा और बेहतर लाइफ को बढ़े आसानी से गुजार सके।
Mutual Fund SIP Best
आपको लगता है की आप भी अपने बच्चे को मजबूत Financial Future का तोहफा देना चाहते है, तो mutual fund sip best तरिके को अपनाये जिससे आप सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानि SIP Investment के जरिये अपने बच्चे के लिए करोड़ों रुपये जमा कर सकेंगे।
खास बात तो यह है की इसके लिए आपको किसी बड़ी धनराशि की जरुरत नहीं पढ़ती है। आप इस में छोटे से छोटे मंथली राशि निवेश करके करोडो रुपये तैयार कर सकते है।
शादी व पढाई के लिए तैयार होगा पर्याप्त फंड
आपक तो पता ही है की हर माँ-बाप बच्चे के जन्म के समय से ही उसके बेहतर भविष्य के लिए प्लानिंग करने में जुट जाते हैं, क्युकी बच्चों के लिए पर्याप्त मोटा पैसा इकठ्ठा करना है तो इसके लिए SIP Investment उनके लिए बेस्ट तरीका है, mutual fund रिटर्न इतिहास पर नजर डालें तो आप समझ जाएंगे की SIP आपके बेटे को 21 की उम्र में आसानी से करोड़पति बना ही देंगा।
लम्बी अवधि में SIP Investment से तगड़ा मुनाफा
जैसे की लम्बी अवधि की बात करे तो mutual fund sip लम्बी अवधि के निवेश में हमेशा बेस्ट परफॉर्म करते आ रही है। एक्सपर्ट के बताये मुताबित माने तो लम्बे समय के निवेश में compounding के कारण आपका पैसा तेजी से बढ़ता रहता है, अगर फंड्स के रिटर्न पर नजर डालें तो 20 प्रतिशत से अधिक का सालाना रिटर्न SIP से जुड़ा हुआ है।
आपके जानकारी के लिए बात दे की, SIP Investment रिटर्न का average 12 से 16 प्रतिशत बताया जाता है। इतना रिटर्न मिलने बाद आपका बच्चा आसानी से करोड़पति बन जायेंगा।
इस फार्मूले से बच्चा बनेगा करोड़पति
- बच्चे के जन्म के बाद से प्रति माह 5000 रुपये की एसआईपी शुरु करें।
- इस एसआईपी पर सालाना 16 फीसदी का ब्याज प्राप्त कर सकते है।
- आने वाले 21 सालोँ में आपका बच्चा 1,03,19,672 रुपये का मालिक होगा।
- आपका निवेश 12 लाख 60 हजार रुपया होगा बांकी 90 लाख 59 हजार उस निवेश पे रिटर्न दिया जाता है।
12 प्रतिशत रिटर्न पर भी बन सकते हैं करोड़पति
- आप SIP Investment रकम 10,000 रुपया प्रतिमाह रखते हैं और सामान्य 12 फीसदी का ही सालाना रिटर्न प्राप्त करते हैं।
- आने वाले 21 सालोँ में 1,13,86,742 रुपया जुटा लेंगें।
- आपका कुल निवेश 25 लाख 20 हजार रुपया होगा बांकी उसपर ब्याज आपको मिल जाता है।
Monthly Investment | 5,000 |
Exp. Return Rate (%) | 16 |
Period (Years) | 21 |
Total Investment | 12,60,000 (12.6 Lac) |
Estimated Returns | 90,59,672 (90.6 Lac) |
Total Value | 1,03,19,672 (103 C) |
और पढ़े- Diwali Special Offer : मोबाइल से सस्ता हुआ लैपटॉप. 16 हज़ार में 40 हज़ार वाला Lenovo L450!