Fertilizer Price :
Fertilizer Price ‘देश के अंतरराष्ट्रीय बाजार में उर्वरकों (Fertilizer Price) की कीमत में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है इसी को देकते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है की, भारत में भी खाद की कीमतों पर बढ़ोतरी की जा रही है।
ऐसे में राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला सुनवाया है की केंद्र सरकार ने उर्वरकों पर किसानों को मिलने वाली सब्सिडी की राशि को बढ़ाकर 22303 करोड़ रुपये करने का फैसला किया है।
आपको तो पता ही है की खरीफ का सीजन तकरीबन खत्म होते आ रहा है। कुछ ही हफ्तों बाद किसान रबी की फसलों की बुवाई करना सुरु कर ने लग जायेंगे। ऐसे वक्त में अंतरराष्ट्रीय बाजार में उर्वरकों की कीमत में बढ़ोतरी देखि जा रही है। ऐसी को लेकर देशभर से किसान अपनी चिंता जाहिर कर रहे थे।
यूरिया की कीमतों में नहीं होगा इजाफा
देश के केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में उर्वरकों की बढ़ती कीमतों का असर हमारे किसानों पर नहीं पड़ने देंगे और सरकार ने रबी सत्र के लिए पीएंडके खाद पर 22,303 करोड़ रुपये की सब्सिडी किसान भाइयों के लिए मंजूर कर दी है।
उन्होंने यह भी कहा है की यूरिया की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं होंगी और इस से पहले सरकार ने रबी फसलों की MSP में भी बढ़ोतरी कर दिया था। NBS के तहत देश किसान भाइयों को खाद सस्ती कीमत पर दिए जायेंगे।
यूरिया पर इस तरह मिलेगी सब्सिडी
जैसे की अनुराग सिंह ठाकुर ने जानकारी में बताया था की, रबी सीजन के लिए 1 अक्टूबर 2023 से 31 मार्च 2024 तक सब्सिडी किसानो के लिए सुरु रहेंगी।
- नाइट्रोजन पर 47.2 रुपए प्रति किलोग्राम सब्सिडी रहेगी।
- फास्फोरस पर 20.82 रुपये प्रति किलोग्राम सब्सिडी मिलेगी।
- पोटाश पर सब्सिडी 2.38 रुपये प्रति किलोग्राम होगी।
- सल्फर पर सब्सिडी 1.89 रुपये प्रति किलोग्राम रहेगी।
हाल ही रबी फसलों पर बढ़ाई गई MSP
केंद्र सरकार ने रबी सीजन की फसलों की एमएसपी की घोषणा म बताया था की,. एक अप्रैल 2024 से शुरू होने वाले खरीद सीजन में गेहूं का सरकारी दाम इस प्रकार रहेंगा।
- 2275 रुपये प्रति क्विंटल
- जौ का भाव 1850
- चना का दाम 5440
- मसूर का दाम 6425
- सरसों का 5650
- कुसुम का 5800 रुपये प्रति क्विंटल
किस फसल पर कितनी हुई वृद्धि
- MSP के मुताबित सबसे अधिक वृद्धि मसूर के लिए 425 रुपये प्रति क्विंटल की गई है, जो पहले नंबर पर आती है।
- इस के बाद सरसों के लिए 200 रुपये प्रति क्विंटल की मंजूरी दी गई है।
- गेहूं और कुसुम के लिए 150-150 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है।
- जौ के लिए 115 और चने के लिए 105 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है।