Dairy Farm Business Loan : डेयरी खोलने पर मिलेगी 31,25,000 रुपए की सब्सिडी, ऐसे उठाएं लाभ!

Dairy Farm Business Loan :

आज हम आपको Dairy Farm Business Loan के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे है, जिससे आप इस Dairy Farm का लाभ ले सकते है, सरकार आपको इस के लिए सब्सिडी भी दे रही है, आइये जानते इस Dairy Farm Business Loan के बारे में और कैसे ले सकते है, इस लोन का लाभ।

जानकारी के लिए बता दे की ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन, खेती के बाद दूसरा बड़ा किसानो का आय का स्त्रोतमन जाता है।केंद्र सरकार भी किसानों को खेती के साथ साथ पशुपालन करने के लिए प्रोत्साहित करती है, ताकि उनकी वार्षिक आय में बढ़ोतरी हो सके।

Benefits of government schemes

जैसे की आपको पता ही है की हर गांव में सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाता है (Benefits of government schemes) और इसी को लेकर किसान पशुपालक डेयरी (Dairy Farm) खोलकर अच्छा खास पैसा कमा सकते हैं और खास बात यह है कि Dairy Farm खोलने के लिए केंद्र सरकार की और से सब्सिडी (Heavy Subsidy) किसानो को दी जा रही है। आइये जानते इस बारे में विस्तार से।

आपको बता दे की यदि कोई किसान 25 पशुओं की Dairy Farm सुरु करता है तो उसे 31,50,000 रुपए की सब्सिडी (subsidy) सरकार की और से दी जाती है। इस लिए उन किसानो को उन्नत नस्ल की गायों की खरीद करनी होती है और बताये गए नस्लों की गाये जैसे की गिर, साहिवाल, थरपारकर नस्लों की खरीद करनी होती है।

जानकारी के लिए बता दे की सरकार की और से 25 दुधारू गायों की एक इकाई स्थापित करने की लागत 62,50,000 रुपए निर्धारित की जाती है। इस के लिए किसानो को राज्य सरकार की और से लाभार्थी को कुल खर्च का 50 प्रतिशत जो अधिकतम 31,25,000 रुपए है का अनुदान (subsidy) के तहत दिया जाता है।

कैसे किया जाएगा सब्सिडी का भुगतान (How will the subsidy be paid)

  • इस डेयरी योजना के तहत लाभार्थी को सब्सिडी का भुगतान तीन चरणों में किया जाता है।
  • पहले चरण में इकाई के निर्माण पर परियोजना लागत का 25 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है।
  • दूसरे चरण में 25 दुधारू गायों की खरीद और उनके तीन साल के बीमा भी दिया जाएंगे।
  • उसके सात यातायात पर परियोजना लागत का 12.5 प्रतिशत अनुदान देय होता है।
  • तीसरे चरण में परियोजना लागत की शेष 12.5 प्रतिशत राशि का भुगतान किया जाता है।

योजना में आवेदन के लिए किन दस्तावेजों (documents) की होगी आवश्यकत

  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड
  • आवेदक का मूल निवास का प्रमाण
  • आवेदन के जमीन का विवरण
  • बैंक खाता विवरण के लिए बैंक पासबुक की कॉपी
  • आवेदक का मोबाइलन नंबर जो आधार से लिंक हो
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

और पढ़े- सरकारी नौकरी छोड़ो इस मशीन को खरीद कर बिजनेस शुरू करो, महीने में 50 हजार से ज्यादा कमाओंगे!

अक्षय खन्ना की 7 प्रतिष्ठित फिल्में 7 फिल्में जिन्होंने सिद्धार्थ को महान बनाया उर्मीला मातोंडकर द्वारा 7 उत्कृष्ट प्रदर्शन अदिति राव हैदरी द्वारा निभाई गई 7 प्रतिष्ठित भूमिकाएँ सार्थक- देव आनंद द्वारा निभाई गई 7 याद रखने लायक भूमिकाएं