Renewable Energy Stock के इस कंपनी का शेयर्स लगातार गिर रहा है, यहां से निवेशक बडा डाव लगाकर कमा सकते हैं पैसा।
Renewable energy stock सेक्टर में पिछले कुछ महीने से लगातार तेजी चल रही है। अपने भारत देश में सोलर का उपयोग जैसे जैसे बढ़ते जार रहा है।
इसी वजह से Renewable energy पावर सेक्टर के कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।
Renewable Energy के सेक्टर मैं सबसे ज्यादा इस साल रिटर्न देने वाली कंपनी जो है उसका नाम इरेड़ा है। 29 November 2023 के महीने में शेयर मार्केट में लिस्ट हुई थी।
IREDA कंपनी का मार्केट में IPO November महीने में लिस्ट हुआ था। इरेडा इस कंपनी के IPO इश्यू प्राइस 32 रुपए थी।
अब तक इस कंपनी ने लगभग लिस्ट होने के बाद निवेशकों को पिछले 4 महीने में 400 परसेंट से भी ज्यादा रिटर्न दिया है।
पिछले कुछ दिनों में इस कंपनी के शेयरों में लगातार सेलिंग हो रही है। इस वजह से इस कंपनी के शेयरों में लगातार लोअर सर्किट लग रहा है, लेकिन यहां से यह कंपनी फिर से तेजी दिखा सकती हैl
Renewable Energy Stock यह कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल ग्रीन हाइड्रोजन और ऑफशोर विंड जैसी तंत्रज्ञान सहित विविध अक्षय ऊर्जा प्रकल्प पर विशेष ध्यान दे रही है। और पिछले 3 सालों से लगातार अपने ऊपर का डेथ भी काम कर रही है।
IREDA कंपनी का शेयर्स अभी 159.45 Inr पर ट्रेड कर रहा है। 6 February 2024 में 215 का हाई लगाया था। और उसके बाद से लगातार नीचे आ रहा है, अब निवेशक इस कंपनी में इन्वेस्टमेंट करके लॉन्ग-टर्म ,शॉर्ट-टर्म में अच्छा खासा प्रॉफिट कमा कर रहे।
सरकार इस साल और अगले साल के लिए Renewable energy पर बड़ा फोकस करने वाली है, ऐसे में निवेशक Renewable सेक्टर की कंपनियों में निवेश करके अच्छा खासा रिटर्न कमा सकते हैं।
NOTE: बाजार में निवेश करने से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लेकर ही बाजार में निवेश करें हमारी तरफ से कोई भी निवेश करने की कोई राय नहीं देते है।
और पढ़े : Top 10 Solar Stocks India 2024