Public Provident Fund :
अगर आप भी मोटा फण्ड पाना चाहते हो तो पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड(लोक भविष्य निधि योजना ) है आपके लिए बेस्ट ऑप्शन।पीपीएफ अकाउंट की मदद से आप थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा करके 15 साल में 41 लाख रुपए तक का इंतजाम कर सकते हैं।
उन पैसों का इस्तेमाल आप किसी बड़े काम के लिए कर सकते हैं, जैसे कि शादी, मकान, बिजनेस, प्रोफेशनल एजुकेशन वगैरह के लिए।
पीपीएफ का अर्थ केवल लंबी अवधि की निवेश योजना के रूप में कहा जा सकता है। यह योजना उन व्यक्तियों के लिए है जो उच्च और स्थिर रिटर्न अर्जित करना चाहते हैं। पीपीएफ खाता खोलने का मुख्य उद्देश्य मूल राशि की सुरक्षा करना है। पीपीएफ खाता खोलते समय आवेदक को हर महीने पैसा जमा करना होता है और ब्याज चक्रवृद्धि होता जाता है।
लोक भविष्य निधि योजना केंद्र सरकार की योजना है जिसे पीपीएफ अधिनियम 1968 के तहत बनाया गया है इसलिए हम कह सकते हैं कि पीपीएफ सरकार द्वारा समर्थित दीर्घावधि अल्प बचत योजना है। यह योजना आयकर लाभ के साथ बहुत अच्छे प्रतिफल वाला निवेश प्रस्तुत करता है।तो आईये जानते है इसके बारे में पूरी जानकारी।
pPF अकाउंट क्या है ?
पीपीएफ खाता खोलने का मुख्य उद्देश्य मूल राशि की सुरक्षा करना है। पीपीएफ खाता खोलते समय आवेदक को हर महीने पैसा जमा करना होता है।
पीपीएफ अकाउंट 15 साल का होता है। इसमें आप हर साल न्यूनतम 500 रुपए से लेकर अधिकतम 1.50 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं।
फिलहाल इस पर 7.1% सालाना के हिसाब से ब्याज मिलती है। 15 साल पूरे होने के बाद, आपकी पूरी जमा और ब्याज को मिलाकर, पूरे पैसे वापस मिल जाते हैं।कोई जरुरत पड़ने पर हम राशि का कुछ हिस्सा निकल भी सकते है या जब चाहे तब खाता बंद भी कर सकते है।
PPF ( Public Provident Fund) अकाउंट के लिए योग्यता व् शर्तें:
केवल एक भारतीय निवासी ही PPF खाता खोल सकता है
NRI, PPF खाता खोलने के लिए योग्य नहीं हैं। हालांकि, एक निवासी भारतीय जो खाता खोलने के बाद NRI बन गया है, वह मैच्योरिटी तक खाता जारी रख सकता है
माता-पिता / अभिभावक अपने नाबालिग बच्चों के लिए भी PPF अकाउंट खोल सकते हैं
जॉइंट अकाउंट और कई अकाउंट खोलने की अनुमति नहीं है।
18 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी वयस्क भारतीय नागरिक, अपने नाम पर PPF Account खुलवा सकता है।
लेकिन एक व्यक्ति एक से ज्यादा खाता नहीं खुलवा सकते।
अगर आपका पूरे देश में कहीं भी, किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में पहले से पीपीएफ अकाउंट खुला है तो फिर किसी दूसरे बैंक या दूसरे पोस्ट ऑफिस में पीपीएफ खाता नहीं खुलवा सकते।
विदेशी नागरिक या NRI का दर्जा पा चुके व्यक्ति को PPF अकाउंट खुलवाने की अनुमति नहीं है।
पोस्ट ऑफिस या बैंक में PPF Account खुलवाया जा सकता है।
PPF में कितनी राशि निवेश करनी होगी?
किसी एक साल के दौरान अधिकतम 1.50 लाख रुपए तक जमा किए जा सकते हैं। ये 1.50 लाख रुपए आप चाहें तो एक साथ भी जमा कर सकते हैं या फिर थोड़ा-थोड़ा करके जमा कर सकते हैं।
आप पोस्ट ऑफिस में या बैंक में कम से कम 500 रुपए जमा करके PPF Account खोल सकते हैं।
खाता खोलते समय अधिकतम 1.50 लाख रुपए तक जमा किए जा सकते हैं।
बाद में भी, हर साल आपके अकाउंट में 500 रुपए जमा होने अनिवार्य हैं। अगर किसी वित्त वर्ष के दौरान आपके अकाउंट में न्यूनतम 500 रुपए जमा नहीं होंगे तो आपका अकाउंट बंद हो जाएगा।
PPF अकाउंट स्कीम में ब्याज कितना मिलता है ?
भारत सरकार हर तिमाही के पहले PPF अकाउंट और अन्य सभी सरकारी बचत योजनाओं की नई ब्याज दर घोषित करती है।
किसी महीने की 5 तारीख से लेकर, अंतिम तारीख तक के बीच न्यूनतम बैलेंस पर ब्याज जुड़ता है। इसलिए 5 तारीख के पहले पैसा जमा कर देना ज्यादा अच्छा रहता है।
पीपीएफ अकाउंट पर इस समय (जनवरी 2021 में) 7.1% सालाना के हिसाब से ब्याज मिलता है।
PPF (Public Provident Fund) एकाउंट के लिए आवश्यक दस्तावेज :
ID proof : कोई भी एक मान्य पहचान पत्र जैसे कि PAN card/ Voter ID/ Aadhaar वगैरह।
Address Proof: कोई निवास प्रमाण| Passport / Electricity Bill/ Ration card /Bank Passbook
PPF खाता खोलने का फॉर्म
आपकी पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
PPF (Public Provident Fund) एकाउंट पर लोन लेने की सुविधा :
आप जिस वित्त वर्ष के दौरान अकाउंट खुलवाते हैं, उसके बाद के बाद वाला वित्त वर्ष पूरे होने के बाद पीपीएफ अकाउंट से लोन लेने की भी सुविधा शुरू हो जाती है।
पीपीएफ अकाउंट से लिए गए लोन को, अगले 36 महीने के भीतर चुकता करना पड़ता है। अगर आप 36 महीने के अंदर पीपीएफ लोन का पैसा चुका देते हैं तो आपको सिर्फ 1 % सालाना के हिसाब से ब्याज चुकानी पड़ेगी।
36 महीने के बाद, अगर आप लोन का पैसा चुकाते हैं तो 6% सालाना के हिसाब से ब्याज का भुगतान करना पड़ेगा।
खाताधारक के मृत्यु के बाद पैसे किसे मिलते है ?
अगर PPF अकाउंट मेच्योर होने के पहले खाताधारक की मृत्यु हो जाती है तो, आपके नोमिनी को अकाउंट में मौजूद पैसों को निकालने का अधिकार होता है।
PPF अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोलें?
यदि आपका निम्नलिखित बैंकों में किसी एक में खाता है, तो आप PPF खाता खोलने के लिए उनकी नेटबैंकिंग सेवा का उपयोग कर सकते हैं
- अपने नेट बैंकिंग पोर्टल पर लॉग इन करें।
- ‘Open a PPF Account’ विकल्प पर क्लिक करें।
- ‘self account’ व ‘minor account’ का विकल्प चुनें।
- आवश्यक जानकारी जैसे नॉमिनेशन, बैंक जानकारी आदि दर्ज करें।
- स्क्रीन पर दिखाए गए अपने स्थायी खाता संख्या (पैन), आदि जैसी जानकारियों को वैरिफाई करें।
- जानकारियों को वैरिफाई करने के बाद, वह राशि दर्ज करें जो आप अपने PPF खाते में जमा करना चाहते हैं।
आपको स्टैडिंग इंस्ट्रक्शन इनेबल करने के लिए कहा जाएगा, जो बैंक को निश्चित समय पर आपके अकाउंट से राशि कटौती करने में सक्षम बनाता है। अपनी पसंद का विकल्प चुनने के बाद, आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।
एक बार वैरिफिकेशन हो जाने के बाद, आपका PPF खाता खुल जाता है। आपको भविष्य में रेफरेंस के लिए स्क्रीन पर प्रदर्शित अकाउंट नम्बर को सेव करने की सलाह दी जाती है।
कुछ बैंक आपसे रेफरेंस नम्बर के साथ दर्ज की गई जानकारी की हार्ड कॉपी और संबंधित बैंक को अपने केवाईसी विवरण के साथ जमा करने के लिए भी कह सकते हैं।