Pradhanmantri Ujwala Yojana :
महिलाओं की सुरक्षा तथा सुरक्षित वातावरण बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को शुरू किया गया।आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों में लकड़ियों, गोबर के उपलों जैसी चीजों का खाना बनाने के लिए इंधन के रूप में उपयोग किया जाता है, इससे निकलने वाला धुआं कई बीमारियों की जड़ होता है। गरीब परिवारों के पास गैस सिलेंडर खरीदने के पैसे भी नहीं होते हैं, इसीलिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का शुभारंभ किया गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत 1 मई 2016 को की गई।ये योजना गरीब परिवारों को मुफ्त में रसोई गैस उपलब्ध कराती है। ताकि ग्रामीण और शहरी दोनों इलाके में रहने वाले बीपीएल परिवार के लोगों को इसका फायदा मिल सकते।
महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाने के लिए साकार उन्हें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर और गैस की सुविधा प्रदान करती है, जिससे महिलाऐं बिना किसी समस्या के गैस में खान पका सकेंगी और बिमारियों के खतरे से सुरक्षित हो सकेंगी।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह भी एलान किया था कि ,सरकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत और 75 लाख नए एलपीजी कनेक्शन देगी। उज्ज्वला योजना के तहत ये कनेक्शन 3 साल यानी 2026 तक दिया जाएगा, जिसके लिए सरकार ने सरकारी तेल कंपनियों को 1,650 करोड़ रुपये जारी करने के की मंजूरी दी है।योजना के अंतर्गत मिलने वाले 1600 रुपये सीधे महिलाओं के खाते में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।
Pradhanmantri Ujwala Yojana 2.0 क्या है ?
केंद्र सरकार द्वारा पीएम उज्ज्वला योजना को आरम्भ करने का मुख्य उद्देश्य देश के ऐसे परिवार जिनकी आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है जिसके कारण वह गैस कनेक्शन नहीं ले पाते ऐसे सभी परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन की सुविधा प्रदान करना है।
इससे वह महिलाएं जिन्हे चूल्हे में लकड़ी या उपले के जरिए खाना बनाना पड़ता है और उसके हानिकारक धुएँ से उन्हें बहुत सी स्वास संबंधी बीमारियों का खतरा बना रहता है, इसके साथ ही पर्यावरण भी प्रदूषित होता है, ऐसे में महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाने के लिए साकार उन्हें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर और गैस की सुविधा प्रदान करती है, जिससे महिलाऐं बिना किसी समस्या के गैस में खाना पका सकेंगी और बिमारियों के खतरे से सुरक्षित हो सकेंगी।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 प्रधानमंत्री जी द्वारा 10 अगस्त, 2021 को फिर से शुरुआत की गई थी, जिसके माध्यम से सरकार पहली बार भरा हुआ सिलेंडर नागरिकों को मुफ्त में प्रदान करेगी और इसके साथ-साथ उन्हें गैस चूल्हा भी दिया जाएगा।
इस योजना के अंतर्गत सरकार ऐसे उम्मीदवार जो किराए के मकान में रह रहे हैं और उनके पास मूल निवास प्रमाण पत्र नहीं है या जिन उम्मीदवारों का पहचान पत्र या राशन कार्ड नहीं बना है वह भी गैस कनेक्शन प्राप्त कर सकेंगे। आपको बता दें सरकार द्वारा इस साल 20 लाख गरीब परिवारों को 1 करोड़ गैस कनेक्शन मुफ्त में बांटने का ऐलान किया गया है, जिससे देश के अधिक से अधिक जरूरतमंद एवं पात्र नागरिकों को योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
Pradhanmantri Ujwala Yojana का लाभ पाने के लिए पात्रता :
- आवेदक (केवल महिला) की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
- उसी घर में किसी भी ओएमसी से कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
- योजना में आवेदन करने वाले आवेदक भारतीय निवासी होने चाहिए।
- पीएम उज्ज्वला योजना का लाभ केवल महिलाओं को ही दिया जाएगा।
- आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी आवश्यक हैं, तभी उन्हें योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
- योजना में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली या बीपीएल कार्ड धाराक महिलाऐं आवेदन के योग्य होंगी।
- ऐसे परिवार जिनके परिवार के पास एलपीजी कनेक्शन नहीं है वह आवेदन के पात्र होंगे।
गैस कनेक्शन पाने के लिए आवश्यक दस्तावेज :
- बीपीएल कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- वोटर आईडी
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
- आधार कार्ड से लिंक बैंक खाता
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक खाते का विवरण
उज्वला योजना के लाभ :
- योजना के अंतर्गत ऐसे परिवार जो किराए पर रह रहे हैं और उनके पास निवास प्रमाण पत्र या पहचान पत्र या राशन कार्ड नहीं है उन्हें भी पीएम उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत गैस कनेक्शन की सुविधा दी जाएगी।
- योजाना का लाभ प्राप्त कर देश के गरीब वर्ग की महिलाऐं जिन्हे चूल्हे में खाना बनाना पड़ता है और उसके धुएँ से कई बिमारियों का खतरा बना रहता है वह निशुल्क गैस सिलेंडर प्राप्त कर स्वस्थ जीवन जी सकेंगी।
- देश की सभी महिलाएं जिनके पास गैस कनेक्शन उपलब्ध नहीं है वह प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगी।
- प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की महिलाओं के लिए शुरू की गई योजना है।
- इस योजना के माध्यम सरकार महिलाओं को फ्री गैस सिलेंडर दिया जाएगा।
- योजना के अंतर्गत 14.2 किलो के गैस सिलेंडर लेने पर ग्राहकों को 6 रिफिल पर कोई लोन नहीं देना होता है, वहीं सातंवे रिफिल शुरू होने के बाद ईएमआई देनी होगी।
- यदि आप 5 किलो का सिलेंडर लेते हैं तो आपको सत्रह रिफिल तक कोई ईएमआई नहीं देनी होगी।
- योजना के तहत जिन नागरिकों के पास 5 किलो गैस सिलेंडर है उनको 3 महीने में 8 सिलेंडर देने के सुविधा उपलब्ध की जाएगी।
- प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों के बैंक खाते में गैस खरीदने के लिए पैसे ट्रांसफर करेगी।
- योजना में सिलेंडर के लिए दी जाने वाली पहली किस्त देने के 15 दिन बाद दूसरी सिलेंडर की किस्त लाभार्थी को भेज दी जाएगी।
- लाभार्थियों को मिलने वाले मुफ्त सिलेंडर के लिए मिलने वाली किस्त की जानकारी उनके मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी।
- पीएम उज्ज्वला योजना के पहले चरण के दौरान देश की 8 करोड़ से अधिक महिलाओं को लाभ दिया जा चुका है।
उज्वला योजना २. ० के लिए ऐसे करे आवेदन?
- सबसे पहले आपको उज्ज्वला योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक डाउनलोड फॉर्म का विकल्प दिखाई देगा जिसे आपको डाउनलोड करना होगा।
- डाउनलोड करने के बाद आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जरूरी डिटेल भरनी होगी।
- इसके बाद आपको इस फॉर्म को अपने दस्तावेजों के साथ एलपीजी सेंटर पर जाकर जमा करवाना होगा।
- एक बार जैसे ही आपका आवेदन वेरिफाइ होगा आपको इस योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन मिल जाएगा।
- बिना केवायसी नहीं मिलेगा योजना का लाभ :
- योजना का लाभ लेने के लिए केवायसी करना जरुरी है जिसके लिए ऐसे कराये केवायसी।
- सबसे पहले आपको आधिकारिक साईट www.pmuy.gov.in पर जाना होगा
- यहां होम पेज पर डाउनलोड के विकल्प पर जाएं
- अब्ब आपके सामने चार फॉर्म आएँगे, जिनमें से केवाईसी वाले फॉर्म पर क्लिक कर उसे डाउनलोड करें
- फॉर्म का प्रिंट लेने के बाद उसमें मांगी गई सभी जानकारियां भरें
- अब अपने नजदीक के एलपीजी ऑफिस में यह फॉर्म जमा करा दें
- यदि आप फॉर्म डाउनलोड नहीं कर सकते हैं,तो इस फॉर्म को आपके नजदीकी एलपीजी सेंटर से भी प्राप्त कर सकते हैं….