आज ही आवेदन करे पोस्ट ऑफिस की शानदार स्कीम और पाए २०००० मंथली इनकम

नई दिल्ली पोस्ट ऑफिस स्कीम:आप जानना चाहोगे ये स्कीम क्या है ?तो आईये जानते है इस स्कीम के बारे में जो पोस्ट ऑफिस से जुडी है | आज के समय में हर कोई इनकम कमाना चाहता है | अगर आप भी बिना किसी जोखिम के पैसे कमाने का सोच रहे है, तो आप पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में इन्वेस्ट कर सकते हो | इस स्कीम में पैसा निवेश करना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा, तो आप इस स्कीम का लाभ उठा सकते है|

इस स्कीम में आप एक साथ पैसा जमा कर मंथली इनकम पा सकते हो| इसमें आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है ,इसके लिए आपको एम आय एस खाता खोल कर उसमे निवेश करना होगा | यह खाता कम से कम १००० रूपए में ओपन किया जा सकता है | इसकी maturity ५ साल में होती है यानि ५ साल के बाद से आपको मंथली इनकम शुरू हो जाएगी | पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम को किसी भी शाखा में खुलवा सकते है|

३ लाख जमा कर पाए २०००० रूपए सालाना

post office scheme

पोस्ट ऑफिस के अनुसार पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में कम से कम १००० रूपए का निवेश कर खाता ओपन कर सकते है | इसमें सिंगल और जॉइंट दोनों तरह के खाते खोल सकते है| इस स्कीम में देश का कोई भी शक्श निवेश कर सकता है | इसके सिंगल खाते में कम से कम ४. ५ लाख रूपए और जॉइंट खाते में ९ लाख रूपए तक निवेश कर सकते है |

अगर कोई भी शक्श एक साथ ३ लाख रूपए जमा करता है, तो एम आय एस कैलकुलेटर के अनुसार म्याचुअरिटी के बाद आनेवाले ५ सालो में २०००० रूपए साल के मिल सकते और ५ साल में ९०००० तक ब्याज पा सकते है | वही महीने का १६५० रूपए ब्याज भी मिलेगा | एम आय एस खाते पर अब भी ६.५ फीसदी ब्याज मिलता है , तो आप भी इस स्कीम में निवेश कर पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का लाभ उठा सकते है |

पोस्ट ऑफिस एम आय एस खाता कैसे खुलवाए

एम आय एस खाता खुलवाने के लिए कुछ दस्तावेज जरुरी है जिसमे आधार कार्ड,पासपोर्ट ,वोटर आयडी या ड्राइविंग लाइसेंस लगेगा | एड्रेस प्रूफ के लिए इलेक्ट्रिक बिल जरुरी है| यह सभी दस्तावेज फॉर्म के साथ जोड़कर १००० रूपए में खाता खुलवा सकते है | फॉर्म से जुडी सभी आवश्यक जानकारिया देना जरुरी है जैसे नॉमिनी लिखना सबसे महत्वपूर्ण है |

एम आय एस खाता खोलने से पहले की सावधानिया

खाता खोलने से पहले हमे उसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए | पोस्ट ऑफिस स्कीम की अनुसार मंथली इनकम सेविंग स्कीम में ५ सालो के लिए निवेश कर सकते है | इस स्कीम में मंथली ब्याज मिलता है पर उसे ५ साल तक रखना होगा तभी पैसे उसके म्याचुअर होने के बाद मिलेंगे| इस स्कीम में प्रीम्याचुअर भी मिलता है यानि की जमा तारीख के १ साल होने के बाद पैसा निकल सकते है पर नियमो के अनुसार अगर १ से ३ साल में पैसा निकलते है तो जमा रक्कम के २ फीसदी काटकर वापस किया जायेगा | अगर खता खुलने के ३ साल बाद म्याचुरिटी के पहले पैसे निकलते है तो जमा रक्कम के १ फीसदी काटकर पैसे वापस मिलेंगे | तो खाता खोलने से पहले पूरी जानकारी प्राप्त करले ,अगर आप भी इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते है तो जल्दी आवेदन करे ,और पैसे सोच समझकर निवेश करे |