नई दिल्ली पोस्ट ऑफिस स्कीम:आप जानना चाहोगे ये स्कीम क्या है ?तो आईये जानते है इस स्कीम के बारे में जो पोस्ट ऑफिस से जुडी है | आज के समय में हर कोई इनकम कमाना चाहता है | अगर आप भी बिना किसी जोखिम के पैसे कमाने का सोच रहे है, तो आप पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में इन्वेस्ट कर सकते हो | इस स्कीम में पैसा निवेश करना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा, तो आप इस स्कीम का लाभ उठा सकते है|
इस स्कीम में आप एक साथ पैसा जमा कर मंथली इनकम पा सकते हो| इसमें आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है ,इसके लिए आपको एम आय एस खाता खोल कर उसमे निवेश करना होगा | यह खाता कम से कम १००० रूपए में ओपन किया जा सकता है | इसकी maturity ५ साल में होती है यानि ५ साल के बाद से आपको मंथली इनकम शुरू हो जाएगी | पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम को किसी भी शाखा में खुलवा सकते है|
३ लाख जमा कर पाए २०००० रूपए सालाना
पोस्ट ऑफिस के अनुसार पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में कम से कम १००० रूपए का निवेश कर खाता ओपन कर सकते है | इसमें सिंगल और जॉइंट दोनों तरह के खाते खोल सकते है| इस स्कीम में देश का कोई भी शक्श निवेश कर सकता है | इसके सिंगल खाते में कम से कम ४. ५ लाख रूपए और जॉइंट खाते में ९ लाख रूपए तक निवेश कर सकते है |
अगर कोई भी शक्श एक साथ ३ लाख रूपए जमा करता है, तो एम आय एस कैलकुलेटर के अनुसार म्याचुअरिटी के बाद आनेवाले ५ सालो में २०००० रूपए साल के मिल सकते और ५ साल में ९०००० तक ब्याज पा सकते है | वही महीने का १६५० रूपए ब्याज भी मिलेगा | एम आय एस खाते पर अब भी ६.५ फीसदी ब्याज मिलता है , तो आप भी इस स्कीम में निवेश कर पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का लाभ उठा सकते है |
पोस्ट ऑफिस एम आय एस खाता कैसे खुलवाए
एम आय एस खाता खुलवाने के लिए कुछ दस्तावेज जरुरी है जिसमे आधार कार्ड,पासपोर्ट ,वोटर आयडी या ड्राइविंग लाइसेंस लगेगा | एड्रेस प्रूफ के लिए इलेक्ट्रिक बिल जरुरी है| यह सभी दस्तावेज फॉर्म के साथ जोड़कर १००० रूपए में खाता खुलवा सकते है | फॉर्म से जुडी सभी आवश्यक जानकारिया देना जरुरी है जैसे नॉमिनी लिखना सबसे महत्वपूर्ण है |
एम आय एस खाता खोलने से पहले की सावधानिया
खाता खोलने से पहले हमे उसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए | पोस्ट ऑफिस स्कीम की अनुसार मंथली इनकम सेविंग स्कीम में ५ सालो के लिए निवेश कर सकते है | इस स्कीम में मंथली ब्याज मिलता है पर उसे ५ साल तक रखना होगा तभी पैसे उसके म्याचुअर होने के बाद मिलेंगे| इस स्कीम में प्रीम्याचुअर भी मिलता है यानि की जमा तारीख के १ साल होने के बाद पैसा निकल सकते है पर नियमो के अनुसार अगर १ से ३ साल में पैसा निकलते है तो जमा रक्कम के २ फीसदी काटकर वापस किया जायेगा | अगर खता खुलने के ३ साल बाद म्याचुरिटी के पहले पैसे निकलते है तो जमा रक्कम के १ फीसदी काटकर पैसे वापस मिलेंगे | तो खाता खोलने से पहले पूरी जानकारी प्राप्त करले ,अगर आप भी इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते है तो जल्दी आवेदन करे ,और पैसे सोच समझकर निवेश करे |