निम्बू के चमत्कारिक उपाय आपको बना सकते है धनवान, जाने निम्बू में छुपे अमीरी और सफलता के राज!

Vitamin C :

Vitamin C से भरे निम्बू के गुणों को कौन नहीं जानता, नींबू ना केवल सेहत के लिए फायदेमंद है बल्कि इसका इस्तेमाल ज्योतिष उपाय और तंत्र साधना में भी किया जाता है। पूजा-पाठ या नजर दोष में भी नींबू का विशेष महत्व होता है, तो आइए जानते हैं नींबू से जुड़े इन खास उपायों के बारे में जिन्हें अपनाकर आप अपने जीवन में चल रही सारी समस्याओं को दूर कर सकते हैं।

ज्योतिष शास्त्र में ग्रह-नक्षत्रों की बिगड़ी दशा को ठीक करने के कई उपाय बताए गए हैं, इसमें नींबू से जुड़े उपाय बहुत कारगर माने जाते हैं| ज्योतिष में नींबू से जुड़े कई चमत्कारी टोटके बताए गए हैं, ये टोटके काम में आने वाली बाधाओं और जीवन की बड़ी से बड़ी परेशानियों को दूर करने का काम करते हैं|

निम्बू काआवश्यकता

भारतीय रसोई में ऐसी कई चीजें होती हैं, जिनका उपयोग तंत्र-मंत्र व ज्योतिष उपायों में किया जाता है। ऐसी ही एक चीज है नींबू वैसे तो नींबू का इस्तेमाल कई चीजों में होता है, जैसे खाने में स्वाद के लिए, सफाई के लिए, त्वचा के लिए। इसके अलावा कुछ पूजा-पाठ में भी नींबू का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि खाने में स्वाद बढ़ाने वाला छोटा सा नींबू आपकी सोई हुई किस्मत को भी जगा सकता है? जी हां, Vitamin C से भरपूर छोटा सा नींबू न सिर्फ सेहत के लिए अच्छा माना जाता है, बल्कि ज्योतिष शास्त्र में भी इसका विशेष महत्व है।

Vitamin C से भरपूर नीबू शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ ही एंटी आक्सीडेंट (Anti Oxidant) का काम भी करता है और कोलेस्ट्राल (cholesterol) भी कम करता है। नीबू में मौजूद Vitamin C और पोटेशियम (potassium) घुलनशील होते हैं, जिसके कारण ज्यादा मात्रा में इसका सेवन भी नुकसानदायक नहीं होता।

ज्योतिष में नींबू से जुड़े कई चमत्कारी उपाय बताए हैं, उन उपायों से जीवन की बड़ी परेशानियों को कम किया जा सकता है। आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह से आप नींबू के जरिए अपनी किस्मत को पलट सकते हैं और कामयाबी हासिल कर सकते हैं।ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय और गए है ,जिनके करने से आर्थिक तंगी नहीं रहती है, तो चलिए जानते हैं ऐसे ही देसी नुस्को के बारे में।

रोज निम्बू खाने के फायदे

Immune System को मजबूत बनाए नींबू में Vitamin-C की मात्रा अधिक होती है। जो Immunity बढ़ाने में मदद करता है। Anemia की समस्या में कारगर नींबू पानी में Antioxidants, Potassium, Folate, Vitamin-B जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं।

  • स्किन के लिए गुणकारी नींबू पानी में Antioxidant गुण पाए जाते हैं।
  • नींबू पानी पीने से क्या होता है?
  • Detoxification को बढ़ता है।
  • नींबू आपके पाचन में सहायता करता है।
  • नींबू Vitamin-C से भरपूर होता है।
  • Hydration को कम करता है।
  • वजन कम करने में मददगार साबित होता है नींबू।
  • किडनी के स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है।
  • Electrolytes को स्रोत है।

NIMBU KE TOTKE

बुरी नजर उतारने के लिए

कुछ लोगो के परिवार और जीवन में सब कुछ अच्छा चलता रहता है और अचानक ही परेशानिया प्रारम्भ हो जाती है ,ऐसे में आर्थिक कार्यो में भी काफी समस्याएं उत्पन्न हो जाती है इसका मतलब ये है की इसके पीछे किसी की बुरी नजर हो।
अक्सर दुकानों में भी हरी मिर्च के साथ एक निम्बू टंगा होता है,इसके पीछे का कारन बुरी नजर से बचना है।

वास्तुदोष मिटाने के लिए

जिस घर में निम्बू का पेड़ होता है वह किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा सक्रीय नहीं हो पाति है। निम्बू के पेड़ के आसपास का वातावरण शुद्ध और सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रहता है। निम्बू का पेड़ घर के वास्तुदोष को दूर करता है।

नौकरी में सफलता प्राप्त करने के लिए

अगर आपको नौकरी में सफलता चाहिए तो सुबह सबसे पहले नींबू और चार लौंग लेकर हनुमान मंदिर जाएं। इसके बाद मंदिर में नींबू पर चारों लोंग गाड़ दें और फिर हनुमान चालिसा के पाठ के बाद ओम श्री हनुमते नम: मंत्र का 108 बार जप करें और ईश्वर सफलता के लिए आशीर्वाद मागें। इसके बाद लौंग लगे नींबू को अपने साथ ले जाएं ,आपको सफलता जरूर प्राप्त होगी।

आपको कड़ी मेहनत के बाद भी अपने काम में सफलता नहीं मिल रही है तो नींबू का ये उपाय आपके लिए कारगर है| एक नींबू में 4 लौंग लगाकर इसे हनुमान मंदिर में लेकर जाएं और भगवान हनुमान को चढ़ाएं। इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें मान्यता है कि ये उपाय हर कार्य में सफलता दिलाता है |

समृद्धि के द्वार खोलने के लिए

नींबू का यह चमत्कारिक टोटका आपके लिए काफी फायदेमंद होगा। आप सबसे पहले चौराहे पर जाकर नींबू से सात बार अपने ऊपर वार लें और फिर उसको काटकर दो भाग कर दें। नींबू के कटे हुए पहले भाग को पीछें की तरफ फेंक दें और दूसरे भाग को आगे की तरफ फेंक दें और फिर अपने घर आ जाएं। ऐसा करने से घर में सुख-शांति के अलावा समृद्धि का वास होगा।

भाग्य जगाने हेतु

अपनी सोई होई किस्मत को जगाने के लिए एक नींबू लें और उसको अपने सिर के ऊपर सात बार वार कर उसके दो टुकड़े कर दें। इसके बाद बाएं हाथ का टुकड़ा दाईं तरफ फेंक दें और दाएं हाथ का टुकड़ा बाईं तरफ फेंक दें। ऐसा करने से आपके बिगड़ हुए काम फिर से बनने लगेंगे और रुका हुआ धन भी प्राप्त होगा।

ऐसे कई चमत्कारिक गुण निम्बू में पाए जाते है जिनका इस्तेमाल करके हम कई समस्याओं से निजात पा सकते है| तो अपनाये सेहत से भर निम्बू के गुणों को और अपनी समस्याओ से छुटकारा पाए।

और पढ़े- सुबह 2-3 घंटे की मेहनत और 30 हजार महीने की कमाई होगी

अक्षय खन्ना की 7 प्रतिष्ठित फिल्में 7 फिल्में जिन्होंने सिद्धार्थ को महान बनाया उर्मीला मातोंडकर द्वारा 7 उत्कृष्ट प्रदर्शन अदिति राव हैदरी द्वारा निभाई गई 7 प्रतिष्ठित भूमिकाएँ सार्थक- देव आनंद द्वारा निभाई गई 7 याद रखने लायक भूमिकाएं