प्रधानमंत्री नरेन्द्रजी मोदी महाराष्ट्र दौरे पर है , इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र सरकार की नमो शेतकारी सम्मान निधि योजना को लॉन्च किया है| किसानो को नमो शेतकरी योजना के तहत बड़ी राहत मिलने वाली है महाराष्ट्र सरकार किसानो को नयी खबर देनेवाली है ,महाराष्ट्र राज्य के सिरडी से आज प्रधानमंत्री राज्य के 85 लाख से अधिक किसानो को नमो शेतकरी योजना का लाभ देने वाले है|
आपको बता दे की जिस समय प्रधानमंत्री किसान योजना शुरू की गई थी तब राज्य में 1 करोड़ 19 लाख किसानो का पंजीकरण हुआ था लेकिन पीएम किसान योजना में नियमो में बदलाव एवं फर्जी लोगो के कम होने के चलते अब 85 लाख के करीब पात्र किसान बचे है तो नमो शेतकरी योजना का लाभ इन किसानो को दिया जायेगा। महाराष्ट्र के किसानो को पी एम योजना के तहत सालाना ६००० रूपये पहले की तरह ही मिलते रहेंगे साथ ही नमो शेतकरी सन्मान निधि योजना के तहत भी ६००० रुपये मिलेंगे ,कुल मिलाकर महाराष्ट्र के किसानो को अब १२००० की राशि दी जाएगी।
नमो शेतकरी योजना की २०२३-२४ के बजट में घोषणा :
नमो शेतकरी योजना के तहत साल में तीन किस्तों में 2 हजार रु की राशि जारी की जाती है साथ में ही इन किसानो को पीएम किसान योजना का भी लाभ मिलेगा ।देवेंद्र फडणवीस ने वर्ष २०२३ -२४ के लिए बजट पेश करते हुए इस योजना घोषणा की थी की किसानो को पी एम योजना के साथ नमो शेतकरी योजना का भी लाभ मिलेगा।
महा सन्मान शेतकरी निधि योजना:
किसानो को लुभाने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने नमो शेतकरी योजना शुरू की है।पी एम किसान योजना की शुरुआत १ दिसंबर २०१८ को हुयी थी , जिसके तहत पहली बार किसानो डायरेक्ट उनके खाते में पैसा भेजा गया ,इससे पहले कृषि योजना का पैसा डायरेक्ट किसानो को नहीं मिलता था| पी एम किसान योजना की नक़ल है नमो शेतकरी मान सन्मान निधि योजना जिसके तहत सालाना ६००० रूपए की राशि दी जाएगी। राज्य में पी एम किसान योजना के सभी किसानो को इसका लाभ मिलेगा।
नमो शेतकरी योजना के लिए पात्रता :
इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानो के पास मूल निवास प्रमाणपत्र ,आधार कार्ड ,बैंक खाता ,जमीनी दस्तावेज ,मोबाइल नंबर होना बेहद जरुरी है।
नमो शेतकरी महा सन्मान योजना निधि का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी को महाराष्ट्र का स्थायी निवासी होना जरुरी है।
आवेदक किसान को महाराष्ट्र के कृषि विभाग में रजिस्टर्ड होना चाहिए।
इसके आलावा आवेदक किसान का बैंक खता होना जरुरी है जो आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
लाखो किसानो को लाभ :
महाराष्ट्र राज्य के सिरडी से आज प्रधानमंत्री राज्य के 85 लाख से अधिक किसानो को नमो शेतकरी योजना का लाभ देने वाले है किसानो के खाते में DBT के जरिये 2 हजार रु की राशि भेजी जानी है, पीएम किसान योजना में जो नियम लागु है वही नियम नमो शेतकरी योजना में भी लागु है|
महाराष्ट्र के किसानो को पी एम योजना के तहत ६००० रुपये पहले की तरह मिलते रहेंगे ,साथ ही नमो शेतकरी सन्मान निधि योजना के तहत भी ६००० रुपये मिलेंगे। कुल मिलकर महाराष्ट्र के किसानो को सालाना १२००० की आर्थिक सहायता की जाएगी।
आज जारी की जाएगी राशि :
महाराष्ट्र के सिरडी से प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी कार्यक्रम के दौरान किसानो को DBT के जरिये राशि जारी करने वाले है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री का दौरा महाराष्ट्र के आलावा गोवा का भी है। महाराष्ट्र में गोवा में भी कई योजनाओ का शिल्यान्यास करना है। महाराष्ट्र में नमो शेतकरी योजना के अतिरिक्त अन्य कई करोड़ो रु की योजना का शिल्यान्यास आज प्रधानमंत्री जी के द्वारा किया जायेगा।
नमो शेतकरी महासनमान योजना के तहत ८६ लाख किसानो को १७२० कोटि रुपये का वितरण होगा जो राशि आज शिरडी के कार्यक्रम में वितरित की जाएगी।
कृषिमंत्री धंनजय मूंदे ने बताया की किसानो को पहले हफ्ते में २००० रुपये की राशि वितरित की जाएगी। जिसका वितरण नरेन्द्रजी मोदी द्वारा किया जायेगा।