Mohammed Shami ने World Cup में बनाया विकेटों में नया रिकॉर्ड, तोड़ा Stuart Binny का 9 साल पुराना महा रिकॉर्ड!

Mohammed Shami :

तेज गेंदबाज Mohammed Shami ने वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में सात विकेट लेकर भारत को जबरदस्त जीत दिलाई. भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में खेले गए मुकाबले में 57 रन देकर सात विकटें लेकर अपने टीम को शनदार जित दिलाई। इसके साथ मोहम्मद शमी ने वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया की ओर से सबसे अच्छी बॉलिंग का रिकॉर्ड अपने नाम कर दिया है।

उन्होंने Stuart Binny का 9 साल पुराना रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. बिन्नी ने जून 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ चार देकर छह विकेट लिए थे. यह अभी तक भारत के लिए वनडे में सबसे अच्छी बॉलिंग का रिकॉर्ड था. लेकिन अब मोहम्मद शमी वह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

हीं world cup में 5 वि बार किसी बॉलर ने सात विकेट लिए हैं. उनसे पहले west indies के winston davis (1983) ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा (2003), एंडी बिकल (2003), न्यूजीलैंड के टिम साउदी (2015) में ऐसा कर चुके हैं.

Mohammed Shami अब world cup 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन गए है. उनके नाम 6 मैच में 23 विकेट हो गए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एडम जैंपा (22) और श्रीलंका के दिलशान मदुशंका (21) को पीछे छोड़ दिया. इसके साथ ही शमी वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सर्वाधिक विकेट वाले भारतीय बन गए. उन्होंने 2011 में जहीर खान के 21 विकेट के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। Mohammed Shami के नाम अब 54 विकेट हो गए.

कई लोग जानते होंगे की शमी को वर्ल्ड कप के शुरुआती कुछ मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला था. हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद उन्हें जगह मिली और इसके बाद से उन्होंने भारत की बॉलिंग में चार चांद लगा दिए. उन्होंने छह में से तीन मैचों में पांच से ज्यादा विकेट ले चुके हैं। साथ ही आठ बार वे वर्ल्ड कप में चार से ज्यादा विकेट ले चुके हैं.

इसेभी पढ़िए – घर बैठे गूगल के लिए काम करें और कमाएं लाखों का पैकेज, जॉब पाने का सुनहरा मौका!

अक्षय खन्ना की 7 प्रतिष्ठित फिल्में 7 फिल्में जिन्होंने सिद्धार्थ को महान बनाया उर्मीला मातोंडकर द्वारा 7 उत्कृष्ट प्रदर्शन अदिति राव हैदरी द्वारा निभाई गई 7 प्रतिष्ठित भूमिकाएँ सार्थक- देव आनंद द्वारा निभाई गई 7 याद रखने लायक भूमिकाएं