ELECTRIC CAR :MG की सस्ती इलेक्ट्रिक कार पर मिल रही बड़ी छूट जाने दमदार फीचर और कीमत !

ELECTRIC CAR:

आजकल मार्किट में बोहत इलेक्ट्रिक कार आ रही है। ऐसे में एमजी मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में नई इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी को लॉन्च किया गया है। यह देश की सबसे छोटी और सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार भी बन गई है।

अगर आपको शहर में चलाने के लिए ऐसी इलेक्ट्रिक कार की तलाश है।प्रीमियम इंटीरियर, फीचर्स के साथ ही नए लुक की कार चलाना चाहते हैं तो यह कार आपको निराश नहीं करेगी। अगर आप इस कार को खरीदने का मन बना रहे हैं जिसमें आसानी से चार लोग जा सकते हैं,तो क्या इस कार को खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा साबित होगा या नहीं ये जानने के लिए जुड़े रहे इस आर्टिकल से।

MG COMET Electric car फीचर्स :

  • तो आईये बात करते है इसके फीचर्स के बारे में की क्या खास है इस कार में।
  • फीचर्स के तौर पर इसमें सिंथेटिक लैदर सीट, लैदर कवर्ड स्टेयरिंग व्हील, 10.25 इंच की इंटीग्रेटिड फ्लोटिंग वाइड स्क्रीन को दिया गया है।
  • एक स्क्रीन में इंफोटेनमेंट सिस्टम को दिया गया है।
  • दूसरी स्क्रीन में कार की रेंज, बैटरी का स्टेटस, ड्राइव मोड, किलोमीटर की जानकारी, स्पीड की जानकारी के साथ ही एक कॉमेट को दिखाया गया है।स्टेयरिंग पर एपल आईपॉड जैसे बंटस भी मिलते हैं जो देखने में काफी अच्छे लगते हैं।
  • इस कार में फुल एलईडी लाइटिंग और फ्रंट में चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।
  • कार के एक्सटीरियर में कनेक्टिड डीआरएल, एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेललाइट्स के साथ ही रियर में भी कनेक्टिड लाइट दी गई है जो देखने में काफी अच्छी लगती है।
  • रियर कैमरे के साथ ही डायरेक्शन के लिए लाइंस भी मिलती है, जिससे कार को रिवर्स करने में काफी आसानी होती है।
  • कॉमेट ईवी की कुल लंबाई तीन मीटर से भी कम है। कार का टर्निंग रेडियस सिर्फ 4.2 मीटर है तो काफी कम जगह में भी इसे मोड़ने में परेशानी नहीं होती। इसमें चार लोगों के बैठने की जगह मिलती है।
  • कार में एयरबैग्स, टीपीएमएस, एबीएस, ईबीडी जैसे फीचर्स को दिया गया है।
  • इसके साथ ही इसमें रिवर्स पार्किंग कैमरा, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, थ्री पाइंट सीटबेल्ट को भी दिया गया है। जिससे कार सुरक्षित हो जाती है।

बैटरी, रेंज और चार्जिंग:

  • MG Comet EV में कंपनी ने 17.3 kWh के बैटरी पैक दिया है।
  • फुल चार्ज पर इसकी रेंज 230 किलोमीटर तक है जो ARAI द्वारा प्रमाणित है।
  • इस कार में इस्तेमाल होने वाली बैटरी IP67 रेटेड है और ये पानी और धूल से प्रोटेक्शन के साथ आती है।
  • कंपनी का दावा है कि Comet EV को एक महीने तक चलाने का खर्च महज 519 रुपये आता है, इसे एक महीने में 1,000 किलोमीटर चलाया जा सकता है ।
  • इसमें परमानेंट मैग्नेट सिंकोरियस मोटर को दिया गया है।
  • इस मोटर से कार को 40 हॉर्स पावर की ताकत के साथ 110 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।
  • इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को दिया गया है। जिससे कार को चलाना काफी आसान हो जाता है।
  • कार में पुश बटन स्टार्ट या स्टॉप नहीं मिलता।
  • लेकिन कार के ब्रेक को दो बार दबाने के बाद कार चलने के लिए पूरी तरह तैयार हो जाती है।
  • वहीं बंद करने के लिए कार को रिमोट से लॉक किया जा सकता है।

electric car एमजी कॉमेट ईवी प्राइस:

कंपनी ने इसे 7.98 लाख रुपये की एक्स शोरुम कीमत पर लॉन्च किया है।
एमजी कॉमेट ईवी की कीमत 7.98 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 9.98 लाख रुपये है।
कंपनी की ओर से कॉमेट ईवी में 17.3 Kwh की बैटरी दी गई है।
जिसे जीरो से 100 फीसदी चार्ज करने में सात घंटे का समय लगता है।
कॉमेट ईवी 3 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें कॉमेट ईवी पेस बेस मॉडल है और एमजी कॉमेट ईवी प्लश टॉप मॉडल है।

तीनों वेरिएंट्स की कीमतें:

MG Comet EV ‘PACE’ – ₹7.98 लाख
MG Comet EV ‘PLAY’ – ₹9.28 लाख
MG Comet EV ‘PLUSH’ – ₹9.98 लाख

इलेक्ट्रिक कार की और क्या खासियत है?

  • इलेक्ट्रिक कारों को सर्विसिंग करवाने में भी बहुत कम खर्च होता है।
  • क्योंकि इसमें इंजन की मेंटेनेंस, इंजन ऑयल जैसी चीजों का खर्च नही होता है।
  • ये गाड़ियां इलेक्ट्रिक मोटर से चलती हैं जिसको खास मेंटेनेंस की जरूरत नहीं होती है।
  • इस तरह इसके रखरखाव का खर्च भी बहुत कम हो जाता है।
  • इंटीरियर का लुक और फील है काफी प्रीमियम
  • 250 किलोमीटर है इसकी फुल चार्ज में रेंज
  • 10.25 इंच स्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, कनेक्टेड कार फीचर और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं इसमें
  • 4 लोगों के बैठने लायक स्पेस

इस कार से हो रहा मुक़ाबला :

भारतीय बाजार में एमजी कॉमेट ईवी का सीधा मुकाबला टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) से है जिसकी कीमत 8.69 लाख रुपये, एक्स-शोरूम से शुरू होती है। ऐसे है इसके नए फीचर जो आपको अच्छी सैर का मजा दे सकते है ,वो भी आपकी बजट में।

यह भी पढ़े :CRETA की बैंड बजाने आ रही MAHINDRA XUV200 की जबरदस्त कार,दमदार इंजन और फीचर्स में जल्द होगी लॉन्च!

अक्षय खन्ना की 7 प्रतिष्ठित फिल्में 7 फिल्में जिन्होंने सिद्धार्थ को महान बनाया उर्मीला मातोंडकर द्वारा 7 उत्कृष्ट प्रदर्शन अदिति राव हैदरी द्वारा निभाई गई 7 प्रतिष्ठित भूमिकाएँ सार्थक- देव आनंद द्वारा निभाई गई 7 याद रखने लायक भूमिकाएं