New Electric Bike :
अब electric vehicle के जमाने में हर कोई इलेक्ट्रिक बाइक को बहुत ज्यादा पसंद है। इसी के चलते अब Honda कंपनी भी भारत में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर लॉन्च करने के बारे में सोच रही है। जानकारी के मुताबित अगले 5 सालों में 10 EV two wheeler launch करने के प्लान पर काम कर रही है। इसमें दो प्रोडक्ट अक्टूबर 2023 से लेकर सितंबर 2024 तक लॉन्च होने वाले है जिनमें एक Honda Activa Electric हो सकता है।
मिलेगी 280 किमी की रेंज
आपको Honda Activa Electric में दमदार मोटर के साथ ही शानदार बैटरी बैकअप देखने को मिल सकता है। लेकिन अब तक इसकी हर चीज के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन रिपोर्ट के मुताबित बताया है कि Honda Activa Electric में आपको 280 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है।
Honda Activa Electric के फीचर्स
Honda Activa Electric में डिजिटल टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिंग फीचर्स और स्क्रीन अलर्ट फीचर्स भी दिए जायेगे। इसके अलावा आपको क्रूज कंट्रोल, म्यूजिक प्लेयर, स्पीकर रिमोट अनलॉक, यूएसबी चार्जर, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, एलॉय व्हील्स और डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते है।
कितनी हो सकती है कीमत
जैसे की आपको पता ही है की टू व्हीलर मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाले व्हिकल की लिस्ट में शामिल है और अब इसका Electric वर्जन भी लोगों के लिए किफायती कीमत में लॉन्च होने वाला है।
कब तक होगा लॉन्च
आपको बता दे कि Honda अपने दोनों मॉडल्स की 1.15 लाख संयुक्त यूनिट बनाने के बारे में सोच रही है। इसके बाद Honda कंपनी 2026-27 तक अधिक EV टू व्हीलर की शुरुआत करेगी। इसके साथ ही उत्पादन इकाईयों को 10 लाख तक बढ़ाने की तैयारी है।
इसेभी पढ़िए – New 2024 की Toyota Fortuner SUV जबरदस्त लुक के साथ लॉन्च होने वाली है!
1 thought on “New Electric Bike : मार्केट में धमाल मचाने आ रही KTM की ये Electric Bike, जानें- क्या होगी कीमत फीचर्स!”
Comments are closed.