धनतेरस से पहले धनवर्षा! IPO ने पहले दिन निवेशकों का पैसा किया डबल, 100% का फायदा!

IPO :

IPO-Initial Public Offering “आपके जानकारी के लिए बता दे की, मैत्रेय मेडीकेयर IPO (Maitreya Medicare Limited IPO Listing) की शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हो चुकी है और NSE SME में कंपनी ने 98.23 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 162.55 रुपये पर लिस्ट पहोच गई है।

Maitreya Medicare Limited IPO Listing

जैसे की बताया जा रहा है कुछ ही देर बाद मैत्रेय मेडीकेयर के शेयर 164 रुपये के लेवल पर भी पर के गए है। खुशखबरी की बाततो यह है की निवेशकों का पैसा पहले दिन डबल हो गया है। बता दें, कंपनी के IPO का प्राइस Band 78 रुपये से 82 रुपये प्रति शेयर था।

Maitreya Medicare Limited

बहुत इंतजार के बाद इस कंपनी ने धमाकेदार लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में selling out देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से मैत्रेय के शेयरों में लोअर सर्किट लग गया। और स्टॉक मार्केट की कीमत 154.55 रुपये के लेवल तक आ चुकी है।

जानकारी के मुताबित आपको बता दें की, Maitreya Medicare Limited के IPO का साइज 14.89 करोड़ रुपये तह रही है। पूरे इश्यू में 18.16 लाख शेयर जमा थे।

एक लॉट में 1600 शेयर

Maitreya Medicare Limited के IPO का लॉट साइज 1600 शेयरों का रखा था। जिस वजह से किसी भी रिटेल निवेशक को कम से कम 1,31,200 रुपये का दांव खेलना गया। इस कंपनी ने एकंप (A comp) निवेशकों के जरिए 4.05 करोड़ रुपये तक जुटाए गए थे। एंकर (A comp) निवेशकों के लिए लॉक इन पीरियड 14 मार्च 2024 का है।

4 दिन में लगभग 700 गुना Subscription

  • Maitreya Medicare Limited के IPO को 4 दिन में लगभग 700 गुना सब्सक्राइब किया गया था।
  • 4 और आखिरी दिन रिटेल सेक्शन में यह IPO 509.40 गुना सब्सक्राइब किया गया था।
  • सब्सक्रिप्शन ओपनिंग के तीसरे दिन मेडीकेयर आईपीओ को 130 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

और पढ़े- CIBIL Score को लेकर RBI ने जारी किये 5 नए नियम, जाने पूरी जानकारी!

अक्षय खन्ना की 7 प्रतिष्ठित फिल्में 7 फिल्में जिन्होंने सिद्धार्थ को महान बनाया उर्मीला मातोंडकर द्वारा 7 उत्कृष्ट प्रदर्शन अदिति राव हैदरी द्वारा निभाई गई 7 प्रतिष्ठित भूमिकाएँ सार्थक- देव आनंद द्वारा निभाई गई 7 याद रखने लायक भूमिकाएं