LPG Cylinder हुआ सस्ता, छठ से पहले बड़ी राहत, आज से नया रेट लागू!

LPG Cylinder :

आपको बता दे की नवंबर महीने में ये दूसरी बार LPG Cylinder की कीमत में गिरावट हुई है और गैस कंपनियों ने रिव्यू करते हुए कॉमर्शियल गैस की कीमतों ने कमी की जा चुकी है।

मिडिया के जानकारी मुताबित बताया जा रहा है की, नवंबर में ये दूसरी बार कंपनी ने रिव्यू करते हुए खा की इस बार LPG Cylinder की कीमत 57 रुपए तक कम किया जाएंगा।

जयपुर में आज से 19 किलोग्राम वाला कॉमर्शियल गैस सिलेण्डर 1798.50 रुपए में ग्राहक को दिया जाएंगा। LPG गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष दीपक गहलोत के मुताबित कि इस से पहले कंपनी ने 1 नवंबर को रिव्यू करने के बाद कीमतों में 101 रुपए का इजाफा ग्राहक को दिया था।

LPG Cylinder में गिरावट

आपको तो यह जानकारी होंगी की छठ महापर्व से पहले LPG सिलेंडर को लेकर एक बड़ी खुशखबरी दी जा चुकी थी। बता दे की सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार को यानि 16 नवंबर से दिल्ली समेत 4 महानगरों में कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में बड़ी गिरावट की है।

ये कटौती 57.50 रुपये तक की गई है। आपके जानकारी के लिए बता दें कि यह LPG सिलेंडर 19 किलोग्राम का होता है। यह LPG सिलेंडर होटल, रेस्तरां आदि में इस्तेमाल किया जाता है।

किस शहर में कितनी कीमत

  • दिल्ली: 1775.50 रुपये
  • कोलकाता: 1885.50 रुपये
  • मुंबई: 1728 रुपये
  • चेन्नई: 1942 रुपये

एक नवंबर को थी कितनी कीमत

  • दिल्ली: 1833 रुपये
  • कोलकाता: 1943 रुपये
  • मुंबई: 1785.50 रुपये
  • चेन्नई: 1999.50 रुपये

सरकार ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत नवंबर माह के शुरुआती दिनों में से 19 किलोग्राम का गैस सिलेंडर बाजार में 1878 रुपये के बेचा गया है और अब आपको वही गैस सिलेंडर आपको 1762.50 रुपये में दिया जा रहा है।

और पढ़े- इस सरकार के इस घोषणा से घटने लगीं कीमतें, महंगाई पर थोड़ी लगाम!

अक्षय खन्ना की 7 प्रतिष्ठित फिल्में 7 फिल्में जिन्होंने सिद्धार्थ को महान बनाया उर्मीला मातोंडकर द्वारा 7 उत्कृष्ट प्रदर्शन अदिति राव हैदरी द्वारा निभाई गई 7 प्रतिष्ठित भूमिकाएँ सार्थक- देव आनंद द्वारा निभाई गई 7 याद रखने लायक भूमिकाएं