FD RATE HIKE : FD पर कितना मिल रहा रिटर्न,जाने इन बैंको के ब्याज दर !

FD RATE HIKE :

आम लोग अपनी जिंदगी की पूरी कमाई बैंक में रखना सुरक्षित समझते है। इसमें ज्यादा लोग पैसो की FD बनाके रखते है जिससे उन्हें सालाना ब्याज मिलता रहता है और पैसे भी सेफ रहते है।वैसे भी आमतौर पर लोग फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट को निवेश का बेहतर और सुरक्षित जरिया मानते हैं।

FD पर अन्‍य सुविधाएं भी मिलती है ,जैसे अपनी रक्कम तो सेफ रहती ही है, पर सालाना ब्याज मिलता है और मुश्किल समय में हम फिक्स्ड डिपाजिट पर लोन भी ले सकते है। बैंक द्वारा अब एफडी पर निवेशकों को 2.75 प्रतिशत से लेकर 7.25 प्रतिशत तक ब्याज दिया जा रहा है।

ये ब्याज दरें 11 दिसंबर,2023 को लागू हुई थी।जिसमें 500 दिनों की एफडी के लिए 7.50 प्रतिशत तक का ब्याज दिया जा रहा है। आने वाले समय में दूसरे बैंक भी एफडी रेट में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकते हैं।आमतौर पर एफडी की राशि का 90 से 95 फीसदी तक की रकम आपको लोन के तौर पर मिल जाती है।

FD RATE HIKE BANK OF INDIA :

कुछ बैंको ने फिक्स्ड डिपाजिट पर ब्याज दर बढ़ा दी है। 1 दिसंबर, 2023 से ग्राहकों और आम जनता के लिए एफडी पर म‍िलने वाली ब्‍याज दर को बढ़ा द‍िया है।यह बढ़ोतरी 2 करोड़ रुपये से ज्‍यादा और 10 करोड़ से कम की जमा पर लागू है। बैंक/ फाइनेंस कंपनियां 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट प्रदान करती हैं।

180 दिन से 210 दिन के ल‍िए एफडी पर ब्‍याज दर 6.25%, 211 दिन से ज्‍यादा और एक साल से कम पर 6.50% की दर से ब्‍याज मि‍ल रहा है।

कोटक महिंद्रा बैंक :

नॉर्मल कस्‍टमर को 2.75% से 7.25% की दर से ब्‍याज दे रहा है।सीन‍ियर स‍िटीजन के ल‍िए 3.35% से 7.80% की ब्याज दर दी जा रही है। बैंक की तरफ से यह बदलाव 11 दिसंबर 2023 से लागू कर द‍िया गया है।

अलग अलग बैंको के इंटरेस्ट रेट :

सभी बैंकों की तुलना में यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी पर 9.00% प्रति वर्ष की सबसे अधिक ब्याज प्रदान कर रहा है। यूनिटी के बाद शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक FD पर 8.65% प्रति वर्ष की ब्याज दर ऑफर करता है।

वहीं फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी पर 8.61% की अधिक ब्याज दर देता है। प्राइवेट सेक्टर के बैंकों में SBM बैंक, बंधन बैंक, DCB बैंक, तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक, RBL बैंक, सिटी यूनियन बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक और यस बैंक 7.50% प्रति वर्ष से अधिक की ब्याज प्रदान करते हैं।

वरिष्ठ नागरिको को कितना मिलता है FD पर ब्याज ?

फिक्स्ड डिपॉजिट कम या अनियमित आय वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए अच्छा निवेश विकल्प है। ब्याज दर कई कारकों को ध्यान में रखकर निर्धारित की जाती है, जैसे कि राशि, ग्राहक की आयु कितनी है और कितनी अवधि की एफडी ली गई है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दरें सामान्य एफडी दरों से अधिक हैं।

वरिष्ठ नागरिको को एफडी को गिरवी रखकर लोन भी देते है। सामान्य एफडी की तुलना में वरिष्ठ नागरिको को 0.50% का अतिरिक्त ब्याज दिया जाता है। इमरजेंसी में पैसों की जरूरत के लिए अपनी एफडी को समय से पहले तोड़ देते हैं, तो ब्याज राशि पर आमतौर पर 1% की पेनेल्टी लगती है।

और पढ़े :INCREMENT IN DA : सरकारी कर्मचारीओ को मिला नए साल का तोहफा ,DA में मिलेगी 4 % की बढ़ोतरी !

अक्षय खन्ना की 7 प्रतिष्ठित फिल्में 7 फिल्में जिन्होंने सिद्धार्थ को महान बनाया उर्मीला मातोंडकर द्वारा 7 उत्कृष्ट प्रदर्शन अदिति राव हैदरी द्वारा निभाई गई 7 प्रतिष्ठित भूमिकाएँ सार्थक- देव आनंद द्वारा निभाई गई 7 याद रखने लायक भूमिकाएं