ISI Mark :
आपको पता ही है की मार्टेक में ऐसे कहि प्रोडक्ट है, जो एक दूसरे के कॉफी बनाकर मार्किट में बेचे जा रहे है, और हम वह प्रोडक्ट लेकर धोखा खा लेते है, इसी को देखते हुए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से असली प्रोडक्ट और नकली प्रोडक्ट को कैसे पहचाना जायें इस के बारे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले है। आइये जानते है।
आप सभी पता है की ISI Mark हाई क्वालिटी स्टैंडर्ड्स का सिंबल बताया जाता है। जब आप खरीदारी करते समय सबसे पहले आपको दुकानदार ISI Mark चेक करने के लिए आपसे कहा जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि असली जैसे दिखने वाले नकली प्रोडक्ट्स, भारतीय बाजारों में ISI की फेक मार्किंग करके प्रोडक्ट बेचे जा रहे हैं।
कैसे पहचाना जाये असली प्रोसेस
हम आपको इसी को चेक करने के लिए आपको ऐसे एक app का नाम बताते जिसे आप अपने मोबाइल में ओपन करके आप बड़े आसानीसे असली प्रोसेस को पहचान सकते है, जाने इस app के बारे में आगे।
ISI Mark की Authenticity चेक करने के लिए ‘ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स’ (Bureau of Indian Standards) के ‘BIS Care App’ का यूज करके आप असली – नकली प्रोसेस का पता लगा सकते है।
और पढ़े- बेटियों को मिलेगे 1,01,000 रुपए, यहाँ से करें आवेदन!