HYBRID CAR : हाइब्रिड गाड़ियों का है बोलबाला जिसने पीछे छोड़ा पेट्रोल और इलेक्ट्रिक गाड़ियों को !

HYBRID CAR :

आज के समय में हर कोई अपनी खुद की कार खरीदना चाहता है।आजकल मार्किट में इतनी नयी नयी गाड़िया आ रही है की ,कौनसी कार खरीदना चाहिए ये भी बड़ी समस्या हो गयी है।पहले पेट्रोल डीजल वाली गाड़िया चलती थी ,बादमे इलेक्ट्रिक कार का दौर शुरू हुवा। अब देखा जाये तो इलेक्ट्रिक गाड़ियों का क्रेज है। इस समय इलेक्ट्रिक व्हीकल की भारतीय बाजार में काफी बिक रही हैं। वहीं हाइब्रिड कारों का भी क्रेज तेजी से बढ़ रहा है।

पर अब उससे भी बढ़कर गाड़िया आ रही है ,जो हाइब्रिड है।ये एक हाइब्रिड कार है जो एक से ज्यादा एनर्जी के सहारे ऑपरेट होती है।ये पेट्रोल या डीजल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर का कॉम्बिनेशन होती है और ये दोनों ही सिस्टम व्हीकल को आगे बढ़ाने में एक साथ काम करते हैं।

इसमें गेसोलिन कम जलती है और फ्यूल एफिशिएंसी बेहतर होती है। पिछले कुछ महीनों की Sales Report को देखें तो अब भारतीयों को Electric और Petrol से भी ज्यादा Hybrid गाड़ियाँ पसंद आने लगी है।

क्या है हाइब्रिड गाड़िया ?

  • Electric Vehicle पूरी तरह से बैटरी पर चलती है, इसलिए इसमें अधिक किलोवॉट की बैटरी की जरूत पड़ती है।
  • Electric Vehicle में लगने वाली बैटरी और हाइब्रिड व्हीकल में लगने वाली बैटरी में फर्क होता है
  • वहीं HYBRID CAR में छोटी बैटरी पैक लगाई जाती है।
  • हाइब्रिड कार ऐसी गाड़ी होती हैं जिसमें दो तरीके के इंजन होते हैं।किसी भी हाइब्रिड कार में एक पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक इंजन या फिर डीजल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक इंजन होता है।
  • इस टेक्नोलॉजी को हाइब्रिड कहते हैं और इसमें दोनों इंजन कार को पावर सप्लाई करते हैं। हाइब्रिड कारें भी दो प्रकार की इस समय इंडियन मार्केट में बिक रही हैं, जिसमें माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रांग हाइब्रिड शामिल हैं।

Mild Hybrid Car :

  • इन कारों में आपको पेट्रोल इंजन के ऑप्शन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर और इलेक्ट्रिक बैटरी की भी सुविधा दी जाती है।
  • इस टेक्नोलॉजी का असर कार की माइलेज और परफॉर्मेंस पर पड़ता है।
  • इस टेक्नोलॉजी के वजह से आपकी कार बढ़िया माइलेज ऑफर करती है जो हर हाल में आपके लिए फायदे का सौदा होता है।
  • माइल्ड हाइब्रिड कारें किसी ईंधन वाली कारों की तरह ही हैं।
  • बस इसमें तेल भरें और किसी अन्य नियमित वाहन की तरह चलाते रहें।
  • इस तरह की कारें ईंधन बचाने के लिए तेज होने पर पेट्रोल या डीजल इंजन के साथ ही इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग करती हैं।
  • इसकी सहायता से ICE इंजन पर दबाव कम पड़ता है, जिससे फ्यूल क्षमता में सुधार होता है।

Strong Hybrid Car :

  • स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी में कंबन्शन इंजन और एक इलेक्ट्रिक मोटर होता है ये दोनों एक साथ काम करते हैं।
  • ये लो स्पीड सिटी ड्राइविंग जैसे पार्ट्स को पावर देता है।
  • ऐसे में जब ड्राइवर ज्यादा स्पीड में कार चलाता है तो इंजन में पावर आ जाती है।
  • Strong Hybrid टेक्नोलॉजी फिलहाल ज्यादा कार में नहीं आती है लेकिन ये टोयोटा होंडा और मारुति जैसे कार कंपनी की गाड़ियो में देखने को मिल जाती है। स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी में कंबन्शन इंजन और एक इलेक्ट्रिक मोटर होता है ये दोनों एक साथ काम करते हैं।
  • ये लो स्पीड सिटी ड्राइविंग जैसे पार्ट्स को पावर देता है।

electric and hybrid कार का फर्क :

इसका मतलब ये हुआ कि आपकी कार में अगर फ्यूल खत्म हो जाता है तो इलेक्ट्रिक मोटर की मदद से इसे कुछ किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। हाइब्रिड कारों की कीमतें ईवी से थोड़ी सस्ती होती हैं। यही वजह है कि लोग इस पावरट्रेन को काफी तेजी से एडॉप्ट कर रहे हैं।
ऐसे में जब ड्राइवर ज्यादा स्पीड में कार चलाता है तो इंजन में पावर आ जाती है, इससे इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर के बीच शफलिंग सेट-अप से तय की जाती है और बेहतरीन फ्यूल एफिशिएंसी ऑफर करता है

कौन सी कार खरीदना है बेहतर ?

  • इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने के बाद 150 से 300 या उससे भी ज्यादा दूरी तक चलाया जा सकता है।
  • अगर इलेक्ट्रिक कार फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है तो इसे महज 2 से 3 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।
  • ये कार किसी भी तरह का प्रदूषण नहीं फैलाती है साथ ही इसमें शोर भी नहीं होता है।
  • डिस्चार्ज होने के बाद इसे जब तक दोबारा चार्ज नहीं किया जाता तब तक आप इसे दोबारा इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
  • आईसीई गाड़ियों की तुलना में हाइब्रिड कारें अधिक रेंज देती हैं।
  • लेकिन डेली रनिंग कॉस्ट के लिहाज से देखा जाए तो हाइब्रिड गाड़ियां अच्छी-खासी माइलेज देती हैं, लेकिन ईवी में रनिंग कॉस्ट कम पड़ती है।
  • इलेक्ट्रिक कार केवल बैटरी से चलती हैं, उनका इंजन से कोई भी लेना-देना नहीं है।
  • इलेक्ट्रिक कारों में बैटरी और मोटर लगे हुए होते हैं तो गाड़ी को चलने में मदद करते हैं।
  • इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डेली रनिंग कॉस्ट अन्य किसी वाहनों की तुलना में काफी कम होती हैं।
  • हाइब्रिड गाड़ियां कीमत के मामले में किफायती होती हैं, वहीं ईवी डेली रनिंग कॉस्ट के लिए अच्छी होती हैं।

यह भी पढ़े :7 SEATER CAR LOW PRICE : 11,000 रुपये के डाउन पेमेंट पर घर लाए 7 सीटर SUV कार, 9 हजार की EMI देनी पड़ेगी,

अक्षय खन्ना की 7 प्रतिष्ठित फिल्में 7 फिल्में जिन्होंने सिद्धार्थ को महान बनाया उर्मीला मातोंडकर द्वारा 7 उत्कृष्ट प्रदर्शन अदिति राव हैदरी द्वारा निभाई गई 7 प्रतिष्ठित भूमिकाएँ सार्थक- देव आनंद द्वारा निभाई गई 7 याद रखने लायक भूमिकाएं