HDFC Bank :
हालही में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने अपने Regalia Credit Card के कुछ नियमों में बदलाव किया है। ये नियम कार्ड के लाउंज इस्तेमाल को लेकर है। 1 दिसंबर से लाउंज एक्सेस पाने के लिए कुछ नियमों का पालन करना होगा। अब कोई भी Regalia क्रेडिट कार्ड खर्च के आधार पर ही लाउंज एक्सेस कर पाएगा।
लाउंज का एक्सेस लेने के लिए क्रेडिट कार्ड यूजर्स को अब हर महीने (जनवरी-मार्च, अप्रैल-जून, जुलाई-सितंबर, अक्टूबर-दिसंबर) में 1 लाख रुपये या अधिक खर्च करना होगा। यानी, अगर किसी तिमारी में एक लाख रुपये का ट्रांजेक्शन करके ही लाउंज का इस्तेमाल कर सकेंगे।
बैंक ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर कहा कि 1 दिसंबर 2023 से भारत के अंदर और बाहर लाउंज एक्सेस Regalia फर्स्ट कार्ड पर नहीं ले पाएंगे। कस्टमर को स्मार्ट बाय पेज और लाउंज बेनेफिट पेज पर जाकर लाउंज वाउचर का क्लेम लेना होगा। तभी वह इसका फायदा उठा सकेंगे।
अगर आप इस नियम का पालन करते है तो आप कार्ड पर लाउंज एक्सेस को ले सकेंगे। एक तिमाही में 2 बार ही लाउंज बेनेफिट उठा पाएंगे।
भारत के अंदर एयरपोर्ट पर लाउंज एक्सेस
वीजा या मास्टरकार्ड Regalia फर्स्ट क्रेडिट कार्ड पर एक साल में 8 कॉम्पलिमेंटरी लाउंज एक्सेस दिया जायेगा। यूजर्स को Regalia फर्स्ट क्रेडिट कार्ड को लाउंज एक्सेस के लिए स्वाइप कराना होगा। अगर आप तय लिमिट के बाद भी लाउंज एक्सेस लेते हैं तो आपको चार्ज देने होगा।
यानि लाउंज एक्सेस के समय 2 रुपये ट्रांजेक्शन फीस ली जाएगी। मास्टरकार्ड ग्राहकों के कार्ड से 25 रुपये काट लिए जाएंगे लेकिन ये बाद में आपके पैसे लौटा दिए जायेगे।
इसेभी पढ़िए – Reliance SBI Card Launch, जानिए इस लाइफस्टाइल कार्ड का कैसे करें इस्तेमाल, क्या हैं फायदे!