Price Of 10 Gram Gold :
karwa chauth ‘आप तो जानते होंगे साथियो सोने के गहने औरतो के लिए क्या मायने रखते है ,ऐसे में सोना सस्ते होने की खबर उनके लिए सोने पे सुहागा है। अभि दिवाली से शादियों का सीजन शुरू हो जाता है जिसके बाद सोने की डिमांड भी बढ़ जाती है जिसके चलते लोग सोने के खरीदारी में जुट जाते है।
ऐसे में अभी आपके पास खरीदारी करने का अच्छा मौका है। सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। आप भी अभी सोने की खरीदारी के बारे में सोच रहे है ,तो ये आपके लिए अच्छा मौका है जिससे आपके पैसे भी बच जायेंगे और कम दामों में ज्यादा सोना भी खरीद पायेंगे। तो आईये जानते है।
2 nov 2023 Gold Rates
भारत में फेस्टिव सीजन चल रहा है, जिसमे लोग सोने की जमकर खरीदारी करते है। दिवाली के पहले धनतेरस पर सोना खरीदने की अलग विशेषता है। इस साल धनतेरस का त्यौहार 10 नवंबर को मनाया जायेगा। धनतेरस के पहले ही लोग सोने चांदी के खरीदी में जुट गए है, औरतो में एक अलग उत्साह नजर आ रहा है जिसके चलते पतियों की जेब खाली हो रही है ,पर उन्हें इस चीज का कोई अफ़सोस नहीं क्युकी उनके लिए ये ख़ुशी की बात है की सोना सस्ता हो गया है,जिससे उनके गहने ज्यादा बन रहे है उतने ही बजट में।
करवा चौथ के बाद भी सोने की कीमतों में गिरावट है। आज गुरुवार को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का भाव 60985 रुपये पर खुला जिसमे टैक्स नहीं लगा है। जबकि, चांदी के भाव में 486 रुपये प्रति किलो की बढ़त दर्ज की गई।
अब यह 71470 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।भारतीय सर्राफा बाजार में 2 नवंबर को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 61,640 रुपए है| दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में 1 किलो चांदी की कीमत 74,800 रुपए है| चाँदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
सोने चाँदी के दाम अलग अलग शहरो में
- मुंबई- 24 कैरेट सोना 61,640 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 74,100 रुपये प्रति किलोग्राम
- नोएडा- 24 कैरेट सोना 61,790 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 74,800 रुपये प्रति किलोग्राम
- पटना- 24 कैरेट सोना 61,690 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 74,800 रुपये प्रति किलोग्राम
- जयपुर- 24 कैरेट सोना 61,790 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 74,800 रुपये प्रति किलोग्राम
- लखनऊ- 24 कैरेट सोना 61,790 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 74,800 रुपये प्रति किलोग्राम
- गुरुग्राम- 24 कैरेट सोना 61,790 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 74,800 रुपये प्रति किलोग्राम
- गाजियाबाद- 24 कैरेट सोना 61,790 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 74,800 रुपये प्रति किलोग्राम
- अमृतसर- 24 कैरेट सोना 61,790 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 74,800 रुपये प्रति किलोग्राम
- कानपुर- 24 कैरेट सोना 61,790 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 74,800 रुपये प्रति किलोग्राम
- नई दिल्ली- 24 कैरेट सोना 61,790 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 74,800 रुपये प्रति किलोग्राम
- कोलकाता- 24 कैरेट सोना 61,640 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 74,800 रुपये प्रति किलोग्राम
- चेन्नई- 24 कैरेट सोना 62,130 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 77,700 रुपये प्रति किलोग्राम
सोने के बाद चांदी की भी चमक बढ़ी
सोने के अलावा चांदी की कीमत में भी आज तेजी देखी जा रही है| चांदी मार्केट खुलने के साथ ही आज 71,690 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर खुली थी| इसके बाद इसके दाम में और बढ़त दर्ज की गई है और यह फिलहाल कल के मुकाबले 533 रुपये यानी 0.75 फीसदी तक महंगी होकर 71,831 रुपये प्रति किलोग्राम (Silver Price Today) के स्तर पर बनी हुई है. बुधवार को वायदा बाजार में चांदी 71,298 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई थी।
यहाँ देखें 22 कैरेट सोने का भाव
22 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 56,650/- रुपये, मुंबई सराफा बाजार में 56,500/- रुपये, कोलकाता सराफा बाजार में 56,500/- रुपये और चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 56,950/- रुपये पर ट्रेड कर रही है।61,790/- रुपये है।
24 कैरेट सोने का भाव
24 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 61,790/- रुपये, मुंबई सराफा बाजार में 61,640/- रुपये, कोलकाता सराफा बाजार में 61,640/- रुपये और चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 62,130/- रुपये ट्रेड कर रही है।
सोने की शुद्धता
सोने की शुध्धता उसमे की गयी धातु की मिलावट पर निर्भर होती है ,उसके अनुसार ही उनके कीमतों में चढ़ उतर देखने मिलता है, तो आईये जानते है उसकी शुद्धता
- 24 कैरेट = 100 प्रतिशत शुद्ध सोना (99.9%)
- 22 कैरेट = 83.3 प्रतिशत शुद्ध सोना
- 20 कैरेट = 91.7 प्रतिशत शुद्द सोना
- 18 कैरेट = 75.0 प्रतिशत शुद्ध सोना
आईएसओ (भारतीय मानक संगठन) सोने की शुद्धता की पहचान करने के लिए उस पर हॉल मार्क लगाता है। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 का निशान, 23 कैरेट पर 958 का निशान, 22 कैरेट पर 916 का निशान, 21 कैरेट पर 875 का निशान और 18 कैरेट पर 750 का निशान होता है।
ज्यादातर सोना 22 कैरेट में बिकता है, लेकिन कुछ लोग 18 कैरेट का भी इस्तेमाल करते हैं। सोने का कैरेट 24 से अधिक नहीं हो सकता, और कैरेट जितना अधिक होगा, धातु उतनी ही शुद्ध होगी।
22 और 24 कैरेट में क्या है अंतर
24 कैरेट सोने की शुद्धता 99.9% और 22 कैरेट सोने की शुद्धता लगभग 91 प्रतिशत होती है। आभूषण बनाने के लिए 22 कैरेट सोने में तांबा, चांदी, जस्ता और 9% अन्य धातुओं को मिलाया जाता है। हालाँकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन इससे आभूषण नहीं बनाए जा सकते। ज्यादातर दुकानदार इसी वजह से 22 कैरेट में सोना बेचते हैं।
और पढ़े- HDFC Bank ने दिया झटका, 1 दिसंबर से नहीं उठा पाएंगे क्रेडिट कार्ड की इस खास सर्विस का फायदा!