Government Hotel : घूमने वालों के लिए सरकारी होटेल, सस्ती कीमत के साथ मिलेंगी हर तरह की लग्जरी सुविधा!

Government Hotel :

यदि आप घूमने के सैकिन है और आप किसी भी जगह पर घूमने से पहले आप क्या चीज बुक करते हैं? शायद सबसे पहले फ्लाइट, टिकट या फिर ट्रेवलर और बारी आती है ठहरने के लिए कोई होटल की। लग्जरी होटल बुक करने के लिए कभी-कभी बजट इतना हाई चला जाता है कि लोगों को अच्छे से घूमने के लिए दस बार सोचते है।

आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है की भारत की कुछ जगहों पर बने हुए सरकारी होटलों के बारेमे। जो आपको एकदम वही सुविधा देंगे जो एक लग्जरी होटल देता है, तो चलिए जानते है।

शिमला में पीटरहॉफ होटल (Peterhof Hotel in Shimla)

भारत के सबसे पॉपुलर हिल स्टेशन में से एक शिमला है जोकि सबको पता है। ये वो जगह है, जहां लोग हर वीकेंड सबसे ज्यादा सफर करते हैं। शिमला का परफेक्ट मजा लेने के लिए आप पीटरहॉफ होटल को रिजर्व करवा सकते हैं और आसपास मजे से घूम सकते हैं।

  • डबल बेड रूम की कीमत: 2,700 रुपए
  • शिमला घूमने का सबसे अच्छा समय: मार्च से जून, अक्टूबर से मार्च

खारापत्थर में द गिरिगंगा रिजॉर्ट (The Giriganga Resort at Kharapathar)

आपको बता देकि पवित्र नदी गिरी गंगा के नाम पर इस रिजॉर्ट का नाम रखा गया है। हिमाचल प्रदेश में इस नवनिर्मित रिसॉर्ट को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि हर कमरे में एक प्राइवेट बालकनी तो आपको मिल ही जाएगी।

  • डबल बेड रूम की कीमत: 1600 रुपए
  • खारापत्थर जाने का सबसे अच्छा समय: मार्च से जून, अक्टूबर से मार्च

कसौली में रॉस कॉमन (Ross Common in Kasauli)

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित एक छोटा सा छावनी शहर, कसौली दिल्ली से एक परफेक्ट वीकेंड छुट्टी मनाने के लिए यह बेस्ट है। इस हिल स्टेशन तक ड्राइव करते हुए जाने में बड़ा मजा आता है, इस आकर्षक शहर में हिमाचल टूरिज्म का होटल रोस कॉमन है, जो पुराने औपनिवेशिक आकर्षणों को पेश करता है।

  • डबल बेड रूम की कीमत: 2700 रुपए
  • कसौली घूमने का सबसे अच्छा समय: मार्च से जून, अक्टूबर से मार्च

उदयपुर में होटल आनंद भवन (Hotel Anand Bhawan in Udaipur)

9 दशक पहले मेवाड़ के महाराणा द्वारा निर्मित, होटल आनंद भवन को बाद में मेवाड़ के महाराणा का आधिकारिक निवास बना दिया गया है। लेकिन भारत को आजादी मिलने के तुरंत बाद, इसे एक राजकीय होटल में भी बदल दिया गया।

  • डबल रूम के लिए: 1900 रुपए
  • कहां: फ़तेह सागर रोड, उदयपुर
  • उदयपुर घूमने का सबसे अच्छा समय: नवंबर से फरवरी

गोवा में फर्मागुड़ी रेजीडेंसी (Farmaguri Residency in Goa)

पोंडा में 300 से अधिक प्राचीन मंदिरों और तीर्थस्थलों के साथ, इस जगह को देवताओं के निवास के रूप में जाना जाता है। तो अगर आप पोंडा घूमने के लिए आ रहे हैं, तो यहां के प्रवेश द्वार पर स्थित फरमागुडी रेजीडेंसी पर जरूर रुकें।

  • डबल ऑक्युपेंसी के लिए कीमत: 1500 रुपए (सीजन) | 1100 रुपए (ऑफ-सीजन)
  • गोवा घूमने का सबसे अच्छा समय: मध्य नवंबर से मध्य फरवरी तक

इसेभी पढ़िए – LPG उपभोगताओ के लिए बड़ी खबर! जल्दी करवाए E -KYC नहीं तो गैस सब्सिडी मिलाना हो सकता है बंद ये है E -Kyc करने की अंतिम तारीख!

अक्षय खन्ना की 7 प्रतिष्ठित फिल्में 7 फिल्में जिन्होंने सिद्धार्थ को महान बनाया उर्मीला मातोंडकर द्वारा 7 उत्कृष्ट प्रदर्शन अदिति राव हैदरी द्वारा निभाई गई 7 प्रतिष्ठित भूमिकाएँ सार्थक- देव आनंद द्वारा निभाई गई 7 याद रखने लायक भूमिकाएं