Film Advance Booking : Top 10 फिल्मे जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर एडवांस बुकिंग के जरिये तगड़ी कमाई की ! जाने पूरी लिस्ट !

Film Advance Booking :

दर्शको में फिल्मो को लेकर कितना क्रेज है जानते है , इसलिए हर फ्राइडे या त्योहारों के मौके पर नयी फिल्म रिलीज़ होती रहती है। नयी नयी फिल्मो की दुनिया दीवानी है। कभी कभी तो दर्शको में इतना उत्साह देखने मिलता है की, ट्रेलर देख कर ही आधे से ज्यादा लोग मूवी की एडवांस बुकिंग कर लेते है।

इसमें अभी एनिमल मूवी ने दस्तक दी है, जो फ्राइडे को रिलीज़ हुयी है। जिसने एडवांस बुकिंग के जरिये ही 15 करोड़ रुपये की कमाई की है। तो आईये जानते है ऐसे ही फिल्मो के बारे में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर एडवांस बुकिंग के जरिये तगड़ी कमाई की।

Advance Booking के मामले में कमाई करनेवाली टॉप १० फिल्मे

क्र.फ़िल्मेंरिलीजएडवांस बुकिंग(कमाई)
1KGF 2202243.5 करोड़
2बाहुबली 2201737.53 करोड़
3वॉर201932 करोड़
4ठग्स ऑफ हिंदोस्थान201826.27 करोड़
5टाइगर जिंदा है201724.76 करोड़
6भारत201923.47 करोड़
7सुल्तान201621.53 करोड़
8संजू201820.35 करोड़
9रेस 3201819.16 करोड़
10दंगल201618.84 करोड़

KGF 2 Movie Review

2022 में बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली साउथ इंडियन फिल्म KGF 2 इस लिस्ट में टॉप पर विराजमान हैं। 14 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म की एडवांस बुकिंग एक हप्ते पहले शुरू की गई थी। इस फिल्म ने 43.5 करोड़ एडवांस बुकिंग के जरिए कमाई की थी। फिल्म की बॉक्स ऑफिस कमाई की बात करें तो, kgf 2 ने लाइफटाइम कुल 438.45 करोड़ का कलेक्शन किया था।

Pathaan Movie Review

फिल्म पठान की टिकटों की एडवांस बुकिंग 20 जनवरी को शुरू होने वाली थी, पर एक दिन पहले ही एडवांस बुकिंग शुरू कि गयी थी। फिल्म के एडवांस बुकिंग के शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 7 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया हैं। बॉयकॉट ट्रेंड के बावजूद, पठान एडवांस बुकिंग बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। पठान ने न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी एडवांस बुकिंग में खूब कमाई की है।

tiger3 Movie Review

टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग की बात करें तो फिल्म के नेशनल चेन्स में 3.07 लाख टिकट्स बुक हो गए थे । ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक नेशनल चेन्स में रविवार को पहले दिन के शो के 2.17 लाख टिकट बिक चुके हैं। पीवआर आईनॉक्स में पहले दिन के शो के 1.76 लाख टिकट और सिनेपॉलिस में 41 हजार टिकटों की बिक्री हो गई है। वहीं, दूसरे दिन (सोमवार) के शो के 91 हजार टिकट्स बिक गए हैं। पीवीआर आईनॉक्स में 75 हजार टिकट्स और सिनेपॉलिस में 16 हजार टिकटों की बुकिंग हुई है।

Animal Movie Review

रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ का काफी ज्यादा क्रेज बना हुआ है। 1 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस फिल्म की एडवांस बुकिंग में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ के अब तक 2 लाख से ज्यादा टिकट एडवांस बुकिंग में बिक चुके हैं। इस फिल्म की अभी और टिकट बिकने वाली हैं। आइए जानते हैं कि उन टॉप-10 फिल्मों के बारे में जिनकी एडवांस बुकिंग में सबसे ज्यादा टिकट बिकी थीं।

क्या रणबीर सिंह की फिल्म ‘एनिमल’ एडवांस बुकिंग में टॉप 10 में शामिल हो पाएगी?

फिल्म एनिमल ने एडवांस बुकिंग के जरिये १५ करोड़ की कमाई कर ली है।
रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर ‘एनिमल’ ने करिश्मा करके दिखा दिया है। एक दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई संदीप रेड्डी वांगा की इस फिल्म ने पहले ही दिन कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे। ‘सुनामी’ बनकर एनिमल ने जो बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत की, वह दूसरे दिन भी जारी रही। फिल्म ने दो दिनों में ही ‘पठान’ और ‘जवान’ को पीछे छोड़ दिया है।

इसने दो दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर 130.07 करोड़ कमा लिए। साथ ही शाहरुख खान की ‘जवान’ को भी धोबी पछाड़ दे दी। यही नहीं, ‘एनिमल’ ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ का आंकड़ा क्रॉस कर लिया है। ‘एनिमल’ ने दूसरे दिन ओपनिंग डे से भी ज्यादा कमाई की और 3.87 पर्सेंट का उछाल आया।

और पढ़े- बॉक्स ऑफिस पर फिर तूफान बनकर छाए सलमान खान, जवान-गदर 2 का टाइगर 3 ने तोड़ा रिकॉर्ड!

अक्षय खन्ना की 7 प्रतिष्ठित फिल्में 7 फिल्में जिन्होंने सिद्धार्थ को महान बनाया उर्मीला मातोंडकर द्वारा 7 उत्कृष्ट प्रदर्शन अदिति राव हैदरी द्वारा निभाई गई 7 प्रतिष्ठित भूमिकाएँ सार्थक- देव आनंद द्वारा निभाई गई 7 याद रखने लायक भूमिकाएं