FD :
आज हम आपके लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी ले कर आये है जिनके पास FD है उनके लिए हाल ही में आए एक अपडेट के मुताबिक बता है की आरबीआई (RBI) ने 1 करोड़ रुपये से अधिक की FD के प्रीमैच्योर विड्रॉल (Premature Withdrawal) की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है।
अगर आपके पास बड़ी एफडी है तो आपके लिए अच्छी खबर है, हम आपको इस अपडेट से जुड़ी पूरी जानकारी इस आर्टिकल के आगे के लेख में बताने जा रहे है आइये जाते है।
आरबीआई (RBI) ने बैंकों को कोनसा निर्देश जारी किया
इस अपडेट के बारे में आरबीआई ने बैंकों को गुरुवार को निर्देश जारी किया और ये बताया की 1 करोड़ रुपये तक की सभी FD पर उन्हें समय-पूर्व निकासी की सुविधा उस ग्राहक को दी जाये और अब FD की सिमा यह 15 लाख रुपये तक की जा चुकी है।
आपको बता दे की बकौल रिजर्व बैंक, समीक्षा के बाद इस बैंक ने यह फैसला लिया है कि गैर-निकासी योग्य FD को 15 लाख रुपये से बढ़ाकर एक करोड़ रुपये किया जाये
आरबीआई (RBI) ने यह भी कहा है की, प्री-मैच्योरिटी विड्रॉल की सीमा बढ़ाने के निर्देश के साथ बैंकों को बताया गया है, वह इसी हिसाब से ब्याज दरों में भी बदलाव किया जा सकते है।
RBI का यह निर्देश सभी वाणिज्यिक बैंकों और सहकारी बैंकों पर तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है और आरबीआई RBI ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) के लिए ‘थोक जमा’ सीमा को 15 लाख रुपये से बढ़ाकर एक करोड़ रुपये से बड़ा दिया है।
क्रेडिट कंपनियों को निर्देश
आपको बता दे की आरबीआई ने क्रेडिट सूचना कंपनियों सीआईसी (CIC) के लिए निर्देश जारी कर दिया है और क्रेडिट जानकारी के सुधार में हुई देरी के लिए ग्राहक को क्रेडिट सूचना कंपनियों हर दिन 100 रुपये देने होंगे।
इस नई व्यवस्था लागू करने के लिए क्रेडिट संस्थानों (सीआई) और क्रेडिट सूचना कंपनियों (सीआईसी) को 6 महीने की कालावधि दी जाएँगी।
एजेंटों पर लगेगी लगाम
किन किन एजेंटों पर लगेंगी लगाम आइये जानते है भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पुराने कर्ज की वसूली के लिए मानकों को सख्त करने को गुरवार को प्रस्ताव रखा गया है और इस के चलते वित्तीय संस्थान और उनके वसूली एजेंट कर्जदारों को सुबह आठ बजे से पहले और शाम सात बजे के बाद फोन नहीं किया जाएंगा।
RBI के बताये मुताबित ‘जोखिम प्रबंधन और आचार संहिता पर मसौदा निर्देश’ में बताया गया है कि बैंकों और एनबीएफसी (NBFC) जैसी विनियमित संस्थाओं (RE) को मुख्य प्रबंधन कार्यों को Outsource नहीं किया जायेंगा।
और पढ़े – लोन नहीं भरने वालों को होगी बड़ी मुश्किल, RBI लाया नया नियम!