PF Interest Credit :
इस दिवाली करीब 7 करोड़ लोगों के लिए सरकार की और से बड़ा तोफा दिया जाने वाला है। यानि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए ईपीएफ खातों में ब्याज जमा करना शुरू कर दिया है. यदि आपका EPF खता है तो आपका कुल अमाउंट बढ़ जाएगा.
आपको बता देकि सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए EPF पर ब्याज की दर 8.15 फीसदी देनी की घोषणा की है। यदि आप जानना चाहते हैं कि PF खाते में किस महीने कितना पीएफ जमा हुआ? तो आपको इस आर्टिक्ल को अंत तक पड़ना होगा।
आप बड़ेहि आसानी ने घर बैठे पीएफ खाते में जमा राशि पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको दफ्तर जाने की जरूरत नहीं पड़ेंगी। भविष्य निधि खाते में हर महीने नौकरी-पेशा लोगों की तनख्वाह से कुछ हिसा काटकर जमा किया जाता है. अभी तक देश में करीब 7 करोड़ एक्टिव EPF खाते खोले गए है।
उमंग मोबाइल ऐप या एसएमएस सेवाओं के माध्यम से अपना ईपीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं.
उमंग ऐप से पता चलेगा पीएफ अमाउंट (How to Check PF Balance)
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर UMANG ऐप डाउनलोड कर लेना है। उसके बाद UAN की मदद से लॉगिन करें, हां आपको PF से जुड़ी सभी जानकारी मिनटों में मिल जाएंगी. अब आप आसानी से पासबुक भी देख पाएंगे.
इसके लिए उमंग ऐप पर मौजूद EPFO ऑप्शन पर क्लिक करे, Employee Centric Service पर क्लिक करें. View Passbook को चुनें और पासबुक देखने के लिए UAN से लॉग-इन करें. आपके पास UAN रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए.
इसेभी पढ़िए – Ration Card धारकों को दिवाली का तोहफा, फ्री राशन के साथ ₹450 में मिलेगा गैस सिलेंडर!