फीचर्स में २ कदम आगे ,कल की आयी ७ सीटर S U V ने फोरचुनर को दिनमे दिखा दिए तारे

अगर आप भी S U V खरीदने का सपना देख रहे है तो ,इसमें कुछ गलत नहीं है और क्यों न देखे ? इसकी मजबूती, रोड प्रेजेंस, परफॉर्मेंस और स्पेस बेहतरीन है| इसी के साथ ये काफी पावरफुल भी है जिसके चलते किसी भी तरह के रास्ते इसके लिए मुश्किल नहीं होते हैं|

सभी कुछ अच्छा तो है पर हम फॉर्चूनर नहीं खरीद सकते इसके साथ जो सबसे बड़ी समस्या है वो है इसकी कीमत जहा आम इंसान सोचने पर मजबूर हो जाता है | फॉर्च्यूनर की कीमत 50 लाख रुपये के आसपास है, जिसके चलते ये हर किसी के बजट में नहीं आ पाती है|

यहां तक कि जो लोग एक प्रीमियम कार का बजट भी लेकर चलते हैं वो भी इस फोरचुनर को खरीदने के बारे में बस सोच ही पाते हैं| अब आप भी यदि एक फुल साइज एसयूवी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ,S U V आपके लिए हम एक बेहतरीन ऑप्शन हैं| तो आईये जानते है इसमें ऐसी क्या खास बात है जो हमे बाकि कारो में नहीं मिलती |

अब बात करते है टाटा या महिंद्रा कौनसी बेहतर S U V है, तो आईये जानते है इन कारो के बारे में | दोनों कार अपनी अपनी क्षमता में अच्छी है ,यदि आप ५ लोगो को लिए जगह और आरामदायक सवारी खरीदना चाहते है ,तो नेक्सॉन आपकी पहली पसंद बन जाती है जो आपकी बजट में मिल जाती है |

यदि बात करे टाटा सफारी की ,तो टाटा ने सफारी को पूरी तरह से बदल दिया है,कभी कम फीचर्स को लेकर आलोचना का शिकार होने वाली सफारी में अब कंपनी ने सभी एडवांस्ड फीचर दे दिए हैं और ये इस मामले में टोयोटा फॉर्च्यूनर को कहीं पीछे छोड़ दिया है| आइये आपको बताते हैं क्या सफारी होगी आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस या कोई और कार खरीदना चाहेंगे ?

क्या X U V ७०० सबसे अच्छी SUV है ?

अगर आप ७ सीटर खरीदना चाहते है तो महिंद्रा X U V ७०० एक ७ सीटर S U V है जो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है|
महिंद्रा X U V को उसके भविष्य के डिज़ाइन,शक्तिशाली इंजिन और फीचर पैक इंटीरियर के लिए पसंद करते है |
यह एक अत्यधिक प्रसंसित और पैसे के लायक SUV है ,जिसमे ३० वैरिएंट्स ,२ इंजिन और २ ट्रांस्मिशन ऑप्शन याने मैन्युअल और आटोमेटिक में उपलब्ध है |

महिंद्रा X U V ७०० कलर :

महिंद्रा X U V ७०० कार ५ अलग अलग कलर के ऑप्शन में उपलब्ध है |
SUV कार की एक्सटेरियर और इंटीरियर व्यू भी जबरदस्त है | पिछले दो दशक से भी ज्यादा समय से ये एसयूवी बाजार में मौजूद है, अब इसको नया रंग रूप भी मिल गया है|

महिंद्रा X U V ७०० कार की खुबिया :

कई वैरिएंट्स और पावर ट्रैन के ऑप्शन उपलब्ध है ,काफी पावरफुल इंजिन भी है |
डीजल इंजन के साथ ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया ही
राइड क्वालिटी काफी कम्फर्टेबल है
७ एयर बैग के साथ कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी है
मैन्युअल और आटोमेटिक ऑप्शन भी है
इसमें ज्यादा स्पेस है और ग्राउंड क्लीयरेंस भी अच्छा है
इसलिए इसे फॅमिली कार भी कहा जाता है जो आपके लिए बेस्ट है |

डिमांड के साथ SUV की बढ़ती कीमते :

एक तरफ महिंद्रा X U V ७०० की कीमते बढ़ रही तो दूसरी तरफ पेट्रोल के कीमतों में भी बढ़ोतरी हो रही है |
X U V ७०० पेट्रोल रेंज अब M X मैन्युअल ५ सीटर वेरिएंट के लिए १२. ९५ लाख रूपए कीमत है
वही X U V ७०० आटोमेटिक रेंज १६. ५७ लाख से शुरू होकर २६. ५७ लाख तक है अलग अलग मोडल के लिए |

किन गाड़ियों से होगी टक्कर :

वैसे तो महिंद्रा X U V ७०० अपने आप में दमदार गाड़ी है ,लेकिन मार्किट में इनका मुक़ाबला TA TA HARRIER ,HYUNDAI AL CA Z AR , TA TA SAFARI ,MG HECTOR और JEEP COMPASS से है |

तो आपको बजट की चिंता न करते हुए फोरचुनर न खरीदकर X U V ७०० खरीदनी चाहिए जो आपके बजट में भी है और फॉर्चूनर से आधे कीमत में फॉर्चूनर वाला मजा भी देगी | तो अब ये आप पर देपेंद है की आप कौन सी कार खरीदना चाहते हो |