Books For Entrepreneurs:
आज के समय में हर कोई एक entrepreneur बनना चाहता है। बहुत सारे लोग अच्छा खासा big business शुरू करना चाहते है। आपको पता होना चाहिए कि बड़ा बिजनेस शुरु करने के लिए किस तरह की किताबों को पढ़ा जाता है। बिजनेस बड़ा करना एक खास किस्म की कला है और इसे सीखने के लिए कुछ किताबों को पढ़ना जरूरी है।
जिन लोगों ने अपने जीवन में एक अच्छा खासा बिजनेश को ग्रोथ करना है तो, उन लोगों ने अपने जीवन के अनुभव और किसी भी business को बड़ा बनाने के तरीके और उसूलों की किताबे पड़नी जरुरी है।
आज हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे ही कई entrepreneur की books के बारेमे बताने वाले है जिसको पड़कर आप अपने बिजनेश को अच्छा ग्रोथ कर सकते है। इसलिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पड़ना होगा।
Marketing management by Philip kotler
यह एक बहुत ही बेस्ट books है। किसी भी प्रकार का बिजनेस करना हो marketing बहुत जरूरी होती है। यानि अपने प्रोडक्ट को दुनिया के सामने प्रेजेंट कैसे किया जाता है। अगर आप इस तरीके को समझना चाहते हैं तो Philip kotler की यह किताब आपकी मदद कर सकती है। इस किताब में आपको बहुत ही खूबसूरती से समझाया गया है की marketing कैसे किया जाता है।
The One Thing by Gary W. Keller and Jay Papasan
इस high competition दुनिया में बहुत सारे लोग entrepreneurship बनना च रहे है। ऐसे में यह book आपको बताती है कि किस तरह किसी चीज की प्राथमिकता को निर्धारित किया जाता है। एक व्यापार को बड़ा बनाने के लिए आपको सही समय पर सही चीज को वास्तविक प्राथमिकता देना बहुत जरूरी है।
Zero to One by Peter Thiel
इस किताब के लेखक paypal के co-founder है और सिलिकॉन वैली के बहुत जाने-माने इन्वेस्टर है। इस किताब के जरिए वह नए entrepreneur को यह समझने की कोशिश करते हैं कि किसी पुराने बिजनेस के आइडिया को कॉपी पेस्ट करने से अच्छा है आप out of the box जाकर आप अपना खुद का बिजनेश सुरु करे।
Good to Great by Jim Collins
इस किताब में लेखक आपको कुछ ऐसे केस स्टडी के जरिए समझने की कोशिश करते हैं कि बिजनेस को ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है। एक बिजनेस का बड़ा होना जरूरी नहीं है उसकी जानकारी होना जरुरी है। इस किताब को पढ़कर आप बिजनेस में क्वालिटी के बारेमे सभी जानकारी जान सकेंगे।
इसेभी पढ़िए – ये 5 किताबे पढ़कर आप बन जायेंगे Share Market बाप!