अटल पेंशन योजना कम निवेश ,अधिक लाभ और भविष्य भी सुरक्षित

क्या आप भी ये जानने के लिए इच्छुक हो की आखिर क्या है ये अटल पेंशन योजना ?तो आईये जानते है इसके बारे में, आखिर हमे क्यों जानना जरुरी है इस योजना के बारे में | अटल पेंशन योजना की स्थापना भारत सरकार ने ६० वर्ष की आयु के बाद सभी भारतीयों को गारंटीकृत मासिक पेंशन प्रदान करने के लिए की गयी है | इसके लक्ष्य मुख्य रूप से असंघटित क्षेत्र के गरीब,वंचित और श्रमिक नागरिको के लिए है |

इसलिए भारत सरकार ने २०१५ -१६ के बजट में अटल पेंशन योजना (ए पी वाई )नामक योजना शुरू की है | यह योजना एन पी एस के माध्यम से निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा विकासित है | अटल पेंशन योजना का उद्देश्य असंघटित क्षेत्र में कामगारों के जोखिमों को दूर करने और असंघटित क्षेत्र के कामगारों को उनकी सेवानिवृत्ति के बाद खुद की इच्छा से बचत करने के लिए प्रोत्साहित करना है |

अटल पेंशन योजना स्कीम क्या है ?

अटल पेंशन योजन में शामिल होने के लिए नजदीकी बैंक ,पोस्ट ऑफिस में जाकर अधिकारियो से आवश्यक दस्तावेज और प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त करले |योजना में शामिल होने के लिए आपकी आयु १८ से ४० वर्ष तक होनी चाहिए |
आपको योजना में शामिल होते समय पेंशन की राशि का चयन करना होगा |
इस योजना में १००० से ५००० रूपए हर महीने पेंशन लेने के लिए ४२ रूपए से २१० रूपए हर महीने भुगतान करना पड़ता है |
ऐसे में इस योजना के जरिये आप अपने बुढ़ापे को आर्थिक सुरक्षा दे सकते है | इस योजना में अब तक ५ करोड़ से ज्यादा लोग निवेश कर चुके है |

अटल पेंशन योजना का लाभ :

अगर आप अटल पेंशन योजना का लाभ लेना चाहते है तो ,आपके पास आधार कार्ड,मोबाइल नंबर ,सेविंग बैंक अकाउंट होना जरुरी है |
आप रिटायरमेंट के बाद कितनी पेंशन लेना चाहते है इस आधार पर आपका हर महीने अमाउंट कटेगा |
६० वर्ष की आयु होने पर आपको इसका लाभ मिलेगा |
६० साल की उम्र के बाद किसी कारन मृत्यु के बाद वही पेंशन पती या पत्नी को मिलेगी |
इस स्कीम के तहत ६. ६ फीसदी ब्याज दिया जायेगा |
इस योजना के तहत यदि आवेदक की किसी दुर्घटना,बीमारी या किसी कारन से मृत्यु हो जाती है तो जमा की गयी राशि व्यर्थ नहीं जाती है वही पेंशन की राशि उसके जीवनसाथी को दी जाती है |

पात्रता:

१८ -४० वर्ष की आयु के बिच के भारत के सभी नागरिको के लिए लागु है |
आधार इसका प्राथमिक क़े वाय सी होगा |
सभी बैंक खाताधारक ऐ पी वाय में शामिल हो सकते है |

कौन पात्र नहीं है ?

जो ०१. ०४. २०१६ को या उसके बाद योजना में शामिल हुआ |
यदि वो आयकर भरता है |
यदि वो किसी सामाजिक सुरक्षा योजना या कर्मचारी भविष्य निधि योजना के अंतर्गत रक्षित है |
क्या हम अटल पेंशन योजना से पैसे निकाल सकते है ?
अटल पेंशन योजना पूर्व पेंशन निकासी की अनुमति नहीं देता है | यदि निवेशक की मृत्यु हो जाती है ,या कोई बीमारी हो जाती है तो अपने निवेश को पूर्व पेंशन के रूप में निकल सकते है |

यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो जल्दी आवेदन करे और अपना भविष्य सुरक्षित करे ताकि बुढ़ापे में किसी के सामने हाथ फैलाना न पड़े तो अपनी राशि सोच समझ कर निवेश करे |