ASUS Zenbook 14 OLED Amazon Sale :
Asus ने हाल ही में अपना Asus Zenbook 14 Flip OLED टच स्क्रीन लैपटॉप भारत में लॉन्च किया है। इस लैपटॉप में आपको 360 हिंज सपोर्ट देखने को मिल जायेगा। और साथी में 13th Generation Intel Core processor और 16GB LPDDR5 रैम से तैयार किया गया है। इस लैपटॉप में 512GB PCIe Gen 4 SSD स्टोरेज के साथ MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन बिल्ड क्वालिटी दी जाती है।
यह लैपटॉप आपको स्लिम और आकर्षक डिजाइन में देखने को मिल जायेगा। इस आर्टिकल में हम आपको Asus Zenbook 14 Flip ओलेड की डिजाइन, फोटो से लेकर स्पेसिफिकेशन और परफॉरमेंस से लेकर बैटरी बैकअप और आप इस लैपटॉप पर डिस्काउंट कैसे ले सकते है इन सभी की जानकारी इस आर्टिकल में देने वाले है।
Asus Zenbook 14 Flip Review: डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी
लैपटॉप के बिल्ड की बात करें तो इसके साथ कन्वर्टिबल डिजाइन और ऑल-एल्युमिनियम बॉडी का प्रोटेकशन दिया जाता है। लैपटॉप में MIL-STD 810H मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन भी देखने को मिलता है। यानी बिल्ड क्वालिटी के मामले में यह लैपटॉप बढ़िया है। बैक पैनल पर प्रीमियम ASUS मोनोग्राम लोगो के साथ प्रीमियम ऑल-एल्यूमीनियम का लुक दिया गया है। लैपटॉप का वजन 1.5 किलोग्राम है और यह 15.9 मिमी पतला है।
ASUS Zenbook 14 Flip OLED Review: डिस्प्ले
ASUS Zenbook 14 Flip OLED में 14 इंच का 2.8K लुमिना ओएलईडी टच डिस्प्ले दिया गया है, जो (2,880 x 1,800 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, 550 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 90Hz refresh rate के साथ है। डिस्प्ले में 16:10 आस्पेक्ट रेशियो, 100% DCI-P3 कवरेज, इंकी ब्लैक 1000000 : 1 कंट्रास्ट रेशियो का सपोर्ट दिया गया है।
ASUS Zenbook 14 Flip OLED Review: परफॉरमेंस
लैपटॉप में 13वीं जनरेशन के इंटेल Core i7 -1360P प्रोसेसर मिलता है, जो सबसे बेस्ट और फास्ट है। प्रोसेसर के साथ 4 P कोर और 8 E कोर (5 GHz तक) और 26W TDP के साथ hybrid micro architecture मिलता है। Asus Zenbook 14 Flip में Intel Iris Xe ग्राफिक्स का सपोर्ट भी दिया गया है।
Asus Zenbook 14 Flip में 16GB तक LPDDR5 रेम (4800 MHz) और 1TB तक PCIe जेन 4 (3500 MB/s) स्टोरेज का सपोर्ट और लैपटॉप में पावर और बैटरी को काफी सही तरीके से मैनेज कर इन्टॉल किया गया है।
How To Get Discount
अगर आप इस ASUS Zenbook 14 Flip OLED डिस्काउंट पाना चाहते है तो आपको बता देकि amazon पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। amazon के इस offical वेब साइट https://www.amazon.in/ पर जाकर आप आसानी से अपने पैसे बचा सकते है।
इसेभी पढ़िए – मात्र ₹11,249 में घर लाये 43 इंच 4K स्मार्ट टीवी, Flipkart-Amazon पर शुरू है ऑफर, यहाँ से करे बुक!