Adani 1kW On Grid Solar System: क्या आप अपने बिजली बिल से बहुत परेशान हैं और अपने बिजली बिल को बहुत कम करना चाहते हैं तो आज ही अपने घर में ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाए।
यदि आपके घर का बिल दिन भर में चार से पांच यूनिट बिजली की खपत करता है, तो आप on grid के साथ जा सकते हैं, जिसकी मदद से आप अपने घर के बिजली के बिल को काफी हद तक कम कर सकते हैं।
लेकिन आपको बता दें on grid सिस्टम में आपको कोई भी बैटरी बैकअप नहीं मिलता। यदि आपके यहाँ लाइट काफी ज्यादा आती है तभी आपके लिए यह सोलर सिस्टम बेस्ट रहेगा वरना आप of grid सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं।
क्या है सोलर पैनल की कीमत
आपको बता दे 1kW का On grid सोलर सिस्टम में आपको लगभग 575 वाट की 2 सोलर पैनल की जरूरत पड़ेगी, यदि आप लोग लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले सोलर पैनल मतलब mono half cut के साथ जाते हो तो इनकी कीमत आपको ₹28- ₹32 प्रति watt पड़ेगी।
क्या है On Grid सोलर इनवर्टर की कीमत
आपको बता दें 1 किलोवाट के on grid सोलर सिस्टम में आपको 1kVa सोलर इनवर्टर की जरूरत पड़ेगी, और on grid सोलर सिस्टम off grid सोलर सिस्टम से महंगा होता है. 16 इन्वेंटरी कीमत आपको लगभग ₹8 से ₹9 प्रति watt पड़ेगी।
क्या है 1 kW On Grid सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा
आपको बता दें की, off grid या on grid सोलर सिस्टम लगवाते समय आपको सोलर इन्वर्टर, सोलर पैनल, सोलर बैटरी के अलावा कुछ और भी अन्य खर्च करने होते हैं।
जैसे माउंटिंग स्ट्रक्चर, अर्थिंग, सेफ्टी डिवाइस, वायरस आदि जैसी चीजों पर भी खर्च करना होता है, आपको बता दे Adani का 1 किलो वाट का On Grid सोलर सिस्टम आपको लगभग ₹65000- ₹70000 का पड़ेगा।
और पढ़े : SOLAR PANEL subsidy :सोलर एनर्जी से हर घर पहुंचेगी बिजली