Bajaj Pulsar Electric :
Bajaj Pulsar Electric आज हम आपके लिए आज ऐसे नई बजाज इलेक्ट्रिक बाइक के बारे कुछ खास जानकारी लेकर आये है जिसके बारे में आपको जानकारी नहीं होंगी आइये जानते है इस नई बाईक के बारे में….
अगर आपको भी अच्छी इलेक्ट्रिक बाइक स्प्लेंडर और प्लेटिना की जितनी कीमत में मिल रही है तो आपके लिए इस से बढ़ी बात क्या हो सकती है और ऐसी ही इलेक्ट्रिक बाइक जब बजाज खुद बनाए लगे तो इस से बड़ी बात क्या हो सकती है
इंडिया में मनपसंद पुरानी और सबसे अच्छी पसंदीदा बाइक का नाम ले तो स्प्लेंडर, प्लेटिना और पल्सर इन बाइक का नाम सामने आता है।
अगर TVS की बाइक की बात करे तो वह भी किसी बाइक से कम नहीं मानी जाती है आपको स्पोर्ट्स बाइक में सबसे सस्ती बजाज पल्सर मिल जाएँगी। बजाज कंपनी ने पल्सर को इलेक्ट्रिक बनाने के बाद भी कीमत में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।
बजाज पल्सर इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च
आपको बता दे की बजाज बाइक दुनिया की सबसे बेहतरीन बाइक में से एक मन जाती है और भारत में इस साल सबसे पहले बजाज कंपनी बजाज पल्सर इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने वाली है।
इस में आपको बैटरी, रेंज, फीचर्स के अलावा कीमत भी आपके बजट में ही रहने वाली है इस में आपको बाइक की रेंज बिलकुल हाय स्पीड दी जाएँगी। इस बजाज पल्सर इलेक्ट्रिक बाइक में आपको कई सारे सेफ्टी फीचर्स भी दी जाती है। आइये जानते है, इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी।
Bajaj Pulsar Electric की कीमत और पॉवर
- बजाज पल्सर इलेक्ट्रिक में 10000 वाट का मोटर दी गई है।
- 5 किलो वाट आवर की क्षमता वाला बैटरी भी दी गई है।
- आप इस बैटरी को नॉर्मल चार्जर से फुल चार्ज किया जा सकता है।
- बजाज पल्सर इलेक्ट्रिक बाइक को फुल चार्ज करने में 5 घंटे का वक़्त लगता है।
- इस बाइक को फास्ट चार्जर से यह सिर्फ 2 घंटे में चार्ज हो जाती है।
- एक बै चार्ज होने पर बाइक आपको 150 किलोमीटर की रेंज तक चल सकती है।
- इस में आपको दो प्रकार में मिल जाती है।
- इस की कीमत 1,30,000 रुपए और दूसरे की कीमत ₹1,50,000 रुपए तक रहेंगी।
Bajaj Pulsar Electric बाइक में कोन कोनसे फीचर्स है
- डिजिटल स्पीडोमीटर
- डिजिटल ऑडोमीटर
- डिजिटल ट्रिप मीटर
- मोबाइल कनेक्टिविटी
- ब्लूटूथ वाई-फाई
- फास्ट चार्जिंग
- राइडिंग मोड
- कांबी ब्रेकिंग सिस्टम
- नेवीगेशन की एक से बढ़कर एक सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
आगे और पढ़िए – 7 एयरबैग… 5-स्टार सेफ्टी! जबरदस्त अंदाज में लॉन्च हुई नई टाटा सफारी, जाने कितनी है कीमत!
2 thoughts on “New Bajaj Pulsar Electric :देगी 150 किलोमीटर की रेंज, पुरानी कीमत से भी कम कीमत में!”
Comments are closed.