Bank of india Star Personal Loan
हमारे नीजी जीवन में पैसे की हमेशा जरूरत पड़ती है। पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए या तो हम किसी से लोन लेते है या किसी से उधार लेते है।
अगर आप ऐसी बैंक से लोन लेना चाहते है तो जो काफी कम मासिक EMI पर लोन की सुविधा देती है। पूरी जानकारी जानने के लिए अंत तक बने रहे।
Table of Contents
Bank of india Star Personal Loan 2024
बैंक ऑफ़ इंडिया अपने ग्राहकों को Star Personal Loan की सहूलियत दे रही है। जिसमे वो कम ब्याज दर पर लोन की सहूलियत देते है. यहाँ से लोन लेने पर आपको 1105 रुपये प्रतिमाह की EMI पर लोन की सुविधा दी जाती है।
Bank of india Star Personal Loan की विशेषताएं
बैंक ऑफ़ इंडिया से स्टार पर्सनल लोन तो इस लोन की यह विशेषताएं है।
- बैंक से लोन लेने के लिए आप को कम से कम और सरल दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।
- बैंक से लोन आपको कितना मिलेगा वो आपके सकल वेतन पर निर्भर करता है।
- यह लोन की राशी सकल मासिक वेतक का 36 गुना मिलता है।
- इस लोन पूरा भुगतान करने के लिए आप को 84 माह का समय मिलता है।
- डॉक्टर, सरकारी नौकरी और वेतन खाताधारकों के लिए इस लोन के तहत विशेष सुविधा भी दी जाती है।
- अगर कोई ग्राहक दिव्यांग है और वो अगर यह लोन लेते है तो उसके लिए उन्हें किसी भी प्रकार की प्रोसेसिंग शुल्क देने की जरूरत नही होती है।
- महिला आवेदकों के लिए 0.50% तक की छुट दी जाती है।
Bank of india Star Personal Loan कैसे आवेदन करें?
अगर आप इस लोन को लेने का विचार कर रहे है तो उससे पहले आपको अपनी पात्रता जांचनी चाहिए। इसके बाद इस लोन के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में जाना होगा। इस लोन के लिए आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।
आवेदन करने के बाद वहां पर आपके फर्म की जांच की जायगी , जिसके बाद अगर आपके द्वार दी गई जानकारी और दस्तावेज सही पाए जाते है तो उसके बाद आपको उस लोन की राशी दे दी जायगी।
Bank of india Star Personal Loan जरुरी दस्तावेज
बैंक ऑफ़ इंडिया से लोन लेने हेतु आपको इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।
- आप को ऑफलाइन फॉर्म बैंक में मिल जायगा।
- आप के पास पहचान पत्र होना जरुरी है।
- आप का आय का प्रमाण जैसे ITR और बैंक खातें का पिछले 6 माह का स्टेटमेंट।
- अगर कोई व्यवसायी या पेशेवर है तो उन्हें अपनी आय की जानकारी देनी होती है।
Bank of india Star Personal Loan पर ब्याज
इस बैंक से लोन लेने पर आपको 10.75 तक की ब्याज दर देनी होती है। इस लोन की ब्याज दर बैंक पर निर्भर करती है।
Bank of india Star Personal Loan लेने के यह कुछ फायदे क्या है?
- यह बैंक बाज़ार से कम ब्याज दर और कम प्रोसेसिंग फीस पर लोन की देती है।
- इस लोन आप को अधिकतम 25 लाख तक का लोन मिल सकता है।
- आप को वापस चुकाने के लिए आपको अधिकतम 84 माह दिए जाते है।
- इस पर कोई अप्रत्यक्ष शुल्क नही लिया जाता है।
- अगर आप समय से पहले इस लोन का भुगतान करते है।
- ऐसे में आपको किसी भी तरह का शुल्क नही देना होता है।
NOTE: आप स्वय ही निरक्षिण करके और उसकी पूरी जानकारी निकाल ले उसके बाद ही कुछ करे। ऊपर दी गई जानकारी सिफ आपके आईडिया के लिए है।अगर आपको कोई आर्थिक नुकसान होता है तो उसकी ज़िमेदारी हमारी नहीं होगी, हमारी तरफ से कोई राय नहीं देते है, धन्यवाद।
और पढ़े : Piramal Finance Personal Loan: Piramal Finance दे रहा है रु50,000 का लोन, ऐसे करें आवेदन