Agricultural Machinery :
सरकार ने देश के किसान भाइयो के लिए इस नई योजना का ऐलान किया है जिस से किसानो तो बहुत ही फयदा होने वाला आप भी इस योजना लका लाभ लेना कहते हो तो आज के इस आर्टिकल में बताये गए जानकारी के नुसार अभी आवेदन करके आप इस योजना का लाभ ले सहते है।
केंद्र सरकार ने इस योजना के तहत Agricultural Machinery ट्रैक्टर खरीदने वाले किसान भाइयो को 50 प्रतिशत तक सब्सिडी तक का लाभ दिया जाएंगा। आइये जानते सरकार की वह कोनसी योजना है और कैसे लिया जाये उस योजना का लाभ।
केंद्र सरकार ने कृषि उपकरण मिशन योजना की सुरवात की है इस योजना के तहत किसानों को Agricultural Machinery ट्रैक्टर पर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है। देश का कोई भी किसान इस योजना में आवेदन कर सहकता है।
क्या है स्माम योजना (What is smam scheme)
आपको पाता होगा की खेती में ट्रैक्टर उपयोग खेती के लिए किया जाता है। जसे जुताई, बुआई, थ्रेसिंग जैसे खेती के ज्यादा तर कामों में ट्रैक्टर का सहयोग लेकर ही खेती की जाती है।
सरकार हो अथवा राज्य सरकार किसानों को कृषि यंत्रों पर अनुदान देने के लिए और खेती में लागत को कम करने के लिए तरह-तरह की योजनाएं किसानो के लाई जा रही है किसान सम्माम योजाना (Sub-Mission on Agricultural Mechanization) के तहत कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए आवेदन कर सकता है।
ट्रैक्टर सब्सिडी से कितना होगा किसानों को फायदा
इस योजना के तहत किसानों को बहुत फयदा मिलंगा और ट्रैक्टर पर सब्सिडी मिलने से सबसे ज्यादा फायदा छोटे और मध्यम वर्ग के किसानों को आर्थिक मदत मिलेंगी। छोटे वर्ग के किसान अपने काम आय के कारण मशीनरी एवं अन्य जरूरी उपकरणों नहीं खरीद सकते।
केंद्र सरकार कृषि उपकरण मिशन योजना के मदत से किसानो को सस्ते दर पर कृषि यंत्र खरीदी करने के लिए सब्सिडी प्रदान करती है ट्रैक्टर पर 50% की सब्सिडी एवं अन्य कृषि यंत्रों पर 80% तक सब्सिडी दी जाती है और किसान बहुत ही कम लागत में अपने खेती के लिए जरूरी यंत्र की खरीदी smam kisan subsidy योजना से खरीदी कर सकता है।
किन किसानों को मिलेगा इस ट्रैक्टर अनुदान योजना का लाभ
- स्माम योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए देश के सभी किसान पात्र हैं।
- अनुसूचित जनजाति, जाति एवं पिछड़े वर्गों को अनुदान में प्राथमिकता दी जाती है।
- किसान के पास खेती के लिए भूमि का होना जरूरी है।
- कृषक का पंजीकरण राज्य सरकार की कृषि वेबसाइट पर होना अनिवार्य है। पंजीकृत कृषक ही योजना का लाभ ले सकते हैं।
- किसान द्वारा ट्रैक्टर पर अनुदान से जुड़ी पहले किसी योजना का लाभ न उठाया गया हो।
Pradhan Mantri Tractor Scheme आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक किसान का आधार कार्ड
- बैंक पासबुक की छायाप्रति
- जमीन का रसीद एवं मालिकाना दस्तावेज
- जाति का प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो )
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर
- इमेल आईडी ( यदि हो )
ट्रैक्टर पर अनुदान लेने की प्रक्रिया process of taking subsidy on tracto
- योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://agrimachinery.nic.in/Index/Level पर जाना होता है।
- ऑफिशियल वेबसाइट पर योजना से जुड़ी अन्य जानकारी भी आपको मिल जाएँगी।
- होम पेज पर आपको Direct Benefit Transfer in Agriculture Mechanization का ऑप्शन दिखेगा। उस पर क्लिक करना होता है।
- एक नए पेज पर रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखाई देंगा।
- बताये गए जानकारी के नुसार आवेदन की पूरी जानकारी भर ले और फॉर्म को सब्मिट कर दे और उस की एक फोटो कॉफी निकल कर अपने पर रख ले आहे आपको काम आएंगी।
- आपको कुछ निका टाइम मिलेंगा उन कुछ ही दिनों में आपको योजना के तहत दिए गए सब्सिडी का पैसा आपने अकाउंड में जमा हो जाएंगा।
और पढ़े – Ayushman Card : बनाने का सुनेहरा मौका, सरकार की और से विशेष अभियान चलाया जा रहा है, अभी करे अप्लाई!