Business ideas :
आज के समय में हर कोई Business करने की सोच रहा है, ऐसे में हम आपको ऐसे ही एक Business के बारेमे बताने वाले है जिसको करके आप महीने के लाखो रुपये कमा सकते है। तो चलिए जानते क्या है ओ बिजनेश।
यदि आपके पास एक एकड़ जमीन है तो यह बिजनेश आपके लिए है। आपको बता देखी इस Business को शुरू करने के लिए आपको थोड़ा खर्च आएगा जिसको आपको करना होगा। हम बात कर रहे है आम के खेती के Business के बारेमे।
आपको बता देकि इसमें इजरायली तकनीक का उपयोग करके आप ज्यादा उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। खेत में पौधों के बीच की दूरी को 4 फीट और पौधों के लाइनों के बीच की दूरी को 12 फीट पर रखना होगा। एक बीघा में लगभग 328 पौधे होंगे।
बेहतर उत्पादन के लिए:
यदि आप ज्यादा उत्पादन लेना चाहते है तो आपको आम की पौधों की देखभाल में विशेष ध्यान देना होगा। पौधों को लगाने से पहले गड्ढा बनाएं, उसमें पोषक तत्वों को मिलाएं और पानी दें। नर्सरी से खरीदे गए पौधों को लगाने से उत्पादन में वृद्धि हो सकती है। ड्रिप सिस्टम लगाने से पानी की बचत होगी और पौधों की ग्रोथ भी बेहतर होगी।
खेती का सही समय:
यदि आप इसकी खेती करना चाहते है तो आपको पता होना चाहिए की इसकी खेती किश समय में की जाती है तो आपको बता देकि आम की खेती करने का सही समय जनवरी-फरवरी या सितंबर-नवंबर है।
बीमारियों का ध्यान:
बड़े होने पर पौधों को बीमारियों से बचाने के लिए ध्यान देना होगा। थोड़ी सी ध्यानवानी से आप अच्छे उत्पादन को सुनिश्चित कर सकते हैं। और इससे आपको और ज्यादा मुनाफा भी मिलेगा।
कितनी कमाई होगी:
एक बीघा में लगभग 16500 किलो आम का उत्पादन हो सकता है। बाजार में यह आम का रेट करीब 30 रुपए किलो है। इससे आपकी कुल कमाई लगभग 4 लाख रुपए से भी अधिक हो सकती है। इस तरह, आप एक बीघा से चार लाख रुपए तक की कमाई कर सकते हैं
इसेभी पढ़िए – एक ऐसी दुकान जिसे लोग ढूंढते हुए आएंगे, हर महीने होगी लाखो की कमाई!