How to grow buds in wheat :
How to grow buds in wheat -आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके लिए लेकर आये है गेहूं में कल्ले बढाने के 4 शानदार तरीके बारे में बताने वाले जो की 90% किसान को पता ही नहीं है। आइये जानते है इन तरीको के बारे में पूरी जानकारी।
गेहूं में कल्ले कैसे बढ़ाएं
अगर आपकी किसान हो और आप भी अपने गेहूं में कल्लो को बढ़ाना चाहते है तो आपको 20 से 25 दिन के आसपास कुछ आवश्यक काम करने होते है जो की खाद देनेका तरीका और गेहूं की फसल में फुटाव या कल्लो को बढाने के खाद्य का सही प्रयोग आवश्यक है।
गेहूं में कल्लो की मात्रा कैसे बढ़ाये
- गेहूं में कल्लो की मात्रा कैसे बढ़ाये के लिए सबसे जरुरी खाद जिंक होता है।
- आपने कुछ सालो में जिंक का इस्तेमाल नहीं किया है तो आप को इस सा इस्तेमाल करना बहुत ही आवश्यक है।
- जिंक का इस्तेमाल करने से गेहूं में फुटाव को बढ़ाया जा सकता है।
- गेहूं में कल्ले बढाने के लिए पहला पानी समय पर देना आवश्यक होता है।
- गेहूं में तीसरी पत्ती निकलती है तब किसानो को पहला पानी देना चाहिए।
- पहला पानी गेहूं की फसल में 25 दिन के बाद देना चाहिए।
- इस समय फसल में बडवार का समय शुरु हो जाता है।
पहले पानी के साथ यूरिया का करें इस्तेमाल
- आपको सबसे पहले फुटाव बढाने के लिए पानी में यूरिया का इस्तेमाल करना होता है ध्यान दे की यूरिया की मात्रा ज्यादा नहीं होनी चाइये। अगर ज्यादा यूरिया हो जाने से गेहूं की जड़े ख़राब हो सकती है और संतुलित मात्रा में यूरिया का प्रयोग करना आवश्यक है।
- अगर आपके गेहूं की फसल सुरुआत से ही कमजोर दिखाई दे रही है और फुटाव कम दिख रहा है, तो गेहूं में कल्लो को बढाने के लिए NPK 19 : 19 : 19 का स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते है।
- आपका खेत जब नमी हो उस समय पर आप NPK 19 : 19 : 19 का डोस 1 kg को 1 एकड़ में इस्तेमाल कर सकते है। इस के लिए बहुत से किसान भाई BSF कंपनी की plant growth regulator का इस्तेमाल करते आ रहे है। उन्हें बहुत ही अच्छा रिजल्ट मिलता आ रहा है।
और पढ़े – खुशखबरी, जिन किसानों का इस बँक में खाता है उन किसानों का सरकार करेगीं पुरा कर्जा माफ!