FILM DUNKI :फिल्म डंकी का जमकर हो रहा प्रमोशन जिसके तहत माँ वैष्णोदेवी का आशीर्वाद लेने पहुंचे किंग शाहरुख़ खान !

FILM DUNKI :

शाहरुख खान की फिल्म डंकी २१ दिसंबर को रिलीज़ होनेवाली है, शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है,जिसके लिए शाहरुख़ खान और उनकी टिम जमकर प्रमोशन कर रहे है। ऐसे में खबर मिली है की बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान मंगलवार सुबह-सुबह वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे।

फिल्म डंकी की रिलीज़ से पहले उन्होंने वैष्णो देवी के दरबार में जाकर आशीर्वाद लिया। इससे पहले भी शाहरुख़ खान माता का आर्शीवाद लेने वैष्णोदेवी जा चुके है।हालाकिं बता दें कि किंग खान का तीसरी बार वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे हैं। अभी हाल ही में रिलीज़ हुयी फिल्म एनिमल ने दहशत मचा रखी है,ऐसे में किंग खान भी चाहते है की उनकी फिल्म डंकी भी सुपेरहिट हो उसके लिए उनकी कोशिश जारी है।

FILM DUNKI KE STARCAST :

ये फिल्म राजकुमार हिरानी की स्टोरीटेलिंग का मास्टपीस है।जिस तरह से इस फिल्म को बनाया है, वैसा भारतीय सिनेमा में किसी ने पहले कभी नहीं देखा है।

शाहरुख खान ने इस फिल्म में अपनी बेस्ट एक्टिंग की है राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म डंकी में शाहरुख खान के अलावा कईं शानदार कलाकारों की टोली है।इनमें तापसी पन्नू, विक्की कौशल और एक्टर बोमन ईरानी भी शामिल हैं।

FILM DUNKI TRAILER :

पठान’ और ‘जवान’ की कामयाबी के बाद सुपरस्टार शाहरुख खान इस साल अपनी तीसरी रिलीज के साथ तैयार हैं।फिल्म का प्रोमोशन पूरे जोरों पर है डंकी’ का ट्रेलर भी करीब हफ्ते भर पहले ही सामने आया, जो पहले 24 घंटे में सबसे ज्यादा देखा गया हिंदी फिल्म ट्रेलर बन गया।

ट्रेलर पर जनता के इस शानदार रिस्पॉन्स के बावजूद सोशल मीडिया पर काफी यूजर्स के ऐसे रिएक्शन सामने आ रहे हैं कि ‘डंकी’ का ट्रेलर बहुत एक्साइटिंग नहीं है। हिरानी की फिल्मों का ये ट्रेंड भी रहा है कि उनके ट्रेलर बड़े डायनामिक नहीं लगते, मगर फिल्म में जादू होता है।अब फिल्म शानदार है या नहीं इसका अंदाजा हम ट्रेलर देखकर नहीं लगा सकते इसके लिए हमे फिल्म देखने जाना पड़ेगा तभी कुछ कह पीएंगे।

फिल्म डंकी की कहानी :

किंग शाहरुख फिल्म में ऐसे पंजाबी व्यक्ति की भूमिका में हैं, जो कनाडा जाना चाहते है,लेकिन उसके पास सही कागजात नहीं हैं। ऐसे में वह चोरी-छुपे डॉन्की फ्लाइट का इस्तेमाल करता है। डॉन्की फ्लाइट का मतलब होता है किसी एक देश में जाने के लिए छोटी-छोटी जगहों पर चोरी-छुपे रुकते हुए अंततः वहां तक जाने का रास्ता बनाना।

इसमें लोग किसी देश का टूरिस्ट वीजा लेकर निकलते हुए वहां से होते हुए अवैध रूप से किसी अन्य देश में पहुंच जाते हैं। दुनिया में हर साल लाखों लोग ऐसे ही रास्तों से एक से दूसरे देश में पहुंचते हैं। शाहरुख डंकी में ऐसे ही व्यक्ति के रोल में हैं परंतु जब वह एक बार कनाडा पहुंच जाते हैं तो वहां से वापस अपने घर लौटना चाहते हैं। इसमें क्या मुश्किलें आती हैं और क्या वह इंडिया लौट पाते हैं, यही डंकी में दिखाया गया है।

FILM DUNKI बजट कितना है ?

‘जवान’ के अलावा शाहरुख अपनी आगामी फिल्म ‘डंकी’ को लेकर भी चर्चा में हैं। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी ‘डंकी’ इस साल क्रिसमस पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। शाह रुख खान-तापसी पन्नू स्टारर फिल्म ‘डंकी’ टोटल 85 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है।85 करोड़ में एक्टर्स की फीस शामिल नहीं है।

इस रिपोर्ट के अनुसार शाह रुख खान जो इस फिल्म में एक्टर होने के साथ-साथ ‘डंकी’ के प्रोड्यूसर भी हैं, वह मूवी को मिलने वाली सफलता में इसका प्रॉफिट शेयर करेंगे। इसके साथ ही फिल्म के प्रिंट प्रमोशन और पब्लिसिटी सभी चीजों को मिलाकर फिल्म का कुल बजट 120 करोड़ का है।

फिल्म डंकी रिलीज़ डेट :

फिल्म डंकी का प्रमोशन पुरे जोरो से किया जा रहा है। डंकी 21 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी एक खबर और है की प्रभास की फिल्म सहाय भी क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ हो रही है तो दोनों फिल्मो में जमकर टक्कर देखि जा सकती है।

डंकी से बॉक्स ऑफिस पर भिड़ने के लिए प्रभास स्टारर सालार- सीजफायर 1 तैयार है, जो 21 दिसंबर को ही डंकी के साथ रिलीज होगी।

यह भी पढ़े :SAM BAHADUR REVIEW : सैम बहादुर की फिल्म एनिमल को तगड़ी टक्कर,जाने रिव्यु!

अक्षय खन्ना की 7 प्रतिष्ठित फिल्में 7 फिल्में जिन्होंने सिद्धार्थ को महान बनाया उर्मीला मातोंडकर द्वारा 7 उत्कृष्ट प्रदर्शन अदिति राव हैदरी द्वारा निभाई गई 7 प्रतिष्ठित भूमिकाएँ सार्थक- देव आनंद द्वारा निभाई गई 7 याद रखने लायक भूमिकाएं