Petrol Diesel Price : कच्चा तेल हुवा सस्ता जिससे नए साल में पेट्रोल डीजल के दामों में कटौती के आसार !

Petrol Diesel Price :

पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल डीजल के कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखा गया है। पर इस खबर से राहत मिलनेवाली है की,नए साल में पेट्रोल डीजल कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है। तो आईये जानते है पेट्रोल डीजल की कीमतों में कितनी बचत होगी इसके बारे में जानते है।

मई 2022 से पूरे देश को पेट्रोल और डीजल के सस्ता होने का इंतजार है ,अब ये इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। दिसंबर का महीना खत्म होने के बाद भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कटौती देखने को मिल सकती है , इसका प्रमुख कारण कच्चे तेल की कीमत का लगातार 80 डॉलर प्रति बैरल से कम होना है।

भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। देश के महानगरों में आखिरी बार पेट्रोल और डीजल की कीमत में 21 मई के दिन बदलाव देखने को मिला था। उस वक्त देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में टैक्स को कम किया था।

petrol diesel price कैसे होती है तय ?

भारतीय तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार के रेट्स को ध्यान में रखकर प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price Today ) अपडेट करती हैं।
पेट्रोल और डीजल की रीटेल कीमतें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, एंट्री टैक्स और राज्यों में अलग-अलग वैट की दरें जोड़े जाने के बाद तय होती हैं। चूंकि राज्य सरकारें ईंधन की कीमतों पर अपने हिसाब से वैट (VAT) लगाती हैं, इसलिए अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम अलग-अलग होते हैं।

डिमांड में गिरावट से कच्चा तेल सस्ता :

मजबूत अमेरिकी डॉलर और डिमांग कम होने के कारण इंटरनेशनल मार्केट में मंगलवार को तेल की कीमतें लगभग पांच महीने के निचले स्तर पर आ गईं। दिसंबर के महीने में खाड़ी देशों का तेल करीब 7 फीसदी तक सस्ता हो चुका है। 30 नवंबर को ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम करीब 83 डॉलर प्रति बैरल पर थी , जो 77 डॉलर प्रति बैरल पर आ चुके हैं।

इसका मतलब है कि खाड़ी देशों का तेल इस दौरान करीब 6 डॉलर प्रति बैरल तक सस्ता हो चुका है।वहीं दूसरी ओर अमेरिकी तेल की कीमत में 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है। 30 नवंबर के दिन अमेरिकी तेल के दाम करीब 76 डॉलर प्रति बैरल पर थे, जो करीब 72 डॉलर प्रति बैरल पर आ चुके हैं। इसका मतलब है कि इस दौरान अमेरिकी तेल की कीमत में 3 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा गिरावट आई है,जिससे पेट्रोल डीजल के दाम कम होने के आसार है।

कितना सस्ता होगा पेट्रोल?

दिसंबर के एंड तक इस ऑयल के दाम 70 डॉलर प्रति बैरल के लेवल पर आ सकते हैं। जिसके बाद नए साल में भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट देखने को मिल सकती है।जानकारों की मानें जनवरी में शुरू होने वाली संभावित कटौती 10 रुपए तक भी जा सकती है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी करेंसी के हेड अनुज गुप्ता ने कहा कि कच्चे तेल के दाम में गिरावट का प्रमुख कारण डिमांड में कमी है।
नए साल में पेट्रोलियम कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम करने पर विचार कर सकती हैं।

घर बैठे कैसे चेक करे पेट्रोल डीजल के दाम ?

पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोर्ड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं।

पिछले कुछ दिनों के पेट्रोल डीजल के दाम :

तारीखपेट्रोल (1L)चेंज डीजल (1L) चेंज
6 December 2023 106.04092.59 ➜-0.18
5 December 2023106.04092.77➜0.18
4 December 2023 106.04092.590
3 December 2023 106.04 ➜-0.1292.590
2 December 2023 106.16➜0.1292.590
1 December 2023 106.04 ➜0.0192.59 ➜-0.11
ye hai petrol diesel ki latest price.

महानगरों में पेट्रोल डीजल के दाम :

  • नई दिल्ली: पेट्रोल रेट: 96.72 रुपये प्रति लीटर, डीजल रेट: 89.62 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता: पेट्रोल रेट: 106.03 रुपये प्रति लीटर, डीजल रेट: 92.76 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई: पेट्रोल रेट: 106.31 रुपये प्रति लीटर, डीजल रेट: 94.27 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई: पेट्रोल रेट: 102.63 रुपये प्रति लीटर, डीजल रेट: 94.24 रुपये प्रति लीटर

और पढ़े:GOLD RATE TODAY :ग्राहकों को बड़ा झटका सोने के दाम सातवे आसमान पर जाने आज के 10 ग्राम सोने के दाम!

अक्षय खन्ना की 7 प्रतिष्ठित फिल्में 7 फिल्में जिन्होंने सिद्धार्थ को महान बनाया उर्मीला मातोंडकर द्वारा 7 उत्कृष्ट प्रदर्शन अदिति राव हैदरी द्वारा निभाई गई 7 प्रतिष्ठित भूमिकाएँ सार्थक- देव आनंद द्वारा निभाई गई 7 याद रखने लायक भूमिकाएं