Cow Farming Tips : सर्दियों में गाय-भैंस का दूध बढ़ाने के लिए खिलाए यह आहार!

Cow Farming Tips :

सर्दियों के दिनों में दुधारू पशुओं जैसे जिसमें गाय व भैंस के आहार और उनकी देखभाल करना बहुत ही जरुरी होता है। जैसे की आपको पता ही है की पशुपालकों का दूध देने की मात्रा में कमी आ जाती है। इसलिए आपको उनके देखभाल के साथ ही उन्हें खाने के लिए संतुलित आहार देना होगा।

आपको आहार में केवल चारा ही नहीं और भी पोष्ट्रिक चीजें खिलानी होगी। ताकि बदलते मौसम के साथ पशुओं का स्वास्थ्य सही रहे जिससे उनके दूध देने की क्षमता बढ़े। इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में इन पोष्ट्रिक चीजें के बारेमे बताने वाले है।

सर्दियों के मौसम में कैसा हो पशुओं का आहार

सर्दियों के मौसम में दूधारू पशु जैसे-गाय, भैंस का आहार ऐसा होना चाहिए जिसे पशु आसानी से पचा सके। आहार की पाचन क्षमता 60 प्रतिशत होनी चाहिए। चारे के साथ आप उन्हें खनिज मिश्रण, एनर्जी बूस्टर देकर उनके दूध में बढ़ोतरी कर सकते है। यदि आप इस तरह से देखभाल करते है तो दूध देने की क्षमता 25 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी।

पशुओं आहार में किन चीजों को करें शामिल

पशुओं को तुड़ा या पैडी खिलाना चाहिए। आप सर्दियों में हरे चारे के रूप में बरसीम जई भी ले सकते हैं। इसके अलावा आप अनाज के तौर पर गेहूं का दलिया, खल, चना, ग्वार बिनोला आदि भी खिला सकते है।

सर्दियों में पशु आहार के संबंध में इन बातों का रखें ध्यान

  • सर्दियों में उच्च कैलोरी वाले आहार में विटामिन व खनिज लवण की उचित मात्रा मिलानी चाहिए।
  • सांद्र राशन में 2 प्रतिशत खनिज तत्व और एक प्रतिशत नमक मिलाना चाहिए।
  • पशुओं को ज्यादा दलहनी हरा चारा खिलाने से पशु को आफरा की शिकायत हो सकती है।

पशु देखभाल के संबंध में इन बातों का रखें ध्यान

  • पशु का बड़ा खुला होना चाहिए, वहीं जो हिस्सा बंद है उसकी छत की ऊंचाई 1.8 मीटर होनी चाहिए।
  • एक भैंस के लिए कम से कम 45 वर्ग जगह और गाय को कम से कम 40 वर्ग गज स्थान की आवश्यकता होती है।
  • दूध निकालते समय पशु के पास किसी प्रकार का शोर नहीं होना चाहिए।

इसेभी पढ़िए – poultry farm के लिए नई गाइडलाइन हुई जारी, सड़क से दूरी और ये सर्टिफिकेट हुए जरूरी, मुर्गी पालन खोलना हुआ मुस्किल!

अक्षय खन्ना की 7 प्रतिष्ठित फिल्में 7 फिल्में जिन्होंने सिद्धार्थ को महान बनाया उर्मीला मातोंडकर द्वारा 7 उत्कृष्ट प्रदर्शन अदिति राव हैदरी द्वारा निभाई गई 7 प्रतिष्ठित भूमिकाएँ सार्थक- देव आनंद द्वारा निभाई गई 7 याद रखने लायक भूमिकाएं