Ticket Price Refund Rules :
कई बार ट्रेन पकड़ने के लिए आप घर से निकले और किसी कारणों से आप लेट हो गए आपकी ट्रेन छूट गई तो परेशान हो जाते है और सोचने लग जाते हैं की कन्फर्म टिकट लिया था उसका क्या होगा क्या आपके पैसे आपको वापस मिलेंगे या नहीं।
हम आपको इस आर्टिकल में इसी के बारेमे जानकारी देने वाले है की आप उस टिकट पर रिफंड प्राप्त कैसे कर सकते है। इसलिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पड़ना होगा। तभी जाकर आप टिकट पर रिफंड प्राप्त कर पाएंगे।
ऐसा कई बार और काफी लोगों के साथ होता है की जब तक वो रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म तक पहुंचते है उनकी ट्रेन छूट जाती है। इसलिए सरकार द्वारा Train ticket price refund rules लागु किया गया है, जिसके तहत आपको टिकट पर रिफंड दिया जायेगा।
जाने कैसे मिलेगा रिफंड? (Know how to get refund?)
रिफंड के लिए आपको टीडीआर बात करनी होगी। आईआरसीटीसी के नियमों के मुताबिक अगर आपके बोर्डिंग स्टेश से ट्रेन छूट जाती है तो आपको चार घंटे के अंदर-अंदर TDR फाइल करना होगा अगर इससे लेट हुआ तो रिफंड नहीं दिया जायेगा।
ऐसे फाइल करें TDR
- IRCTC के एप से tdr file करने के लिए सबसे आपको इस एप को ओपन कर इसमें लॉग इन करना होगा।
- लॉग इन करने के बाद आपको ट्रेन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको फाइल टीडीआर के ऑप्शन दिखाई देगा।
- क्लिक करने के बाद आपको टिकट दिखाई देगा जिसके लिए आप टीडीआर फाइल कर सकते हैं।
- उस टिकट को चुन कर फाइल टीडीआर पर क्लिक कर दें
- इसके बाद वो कारण चुने जिसके लिए आप टीडीआर फाइल कर रिफंड पाना चाहते हैं।
- बस इसके बाद आपका टीडीआर फाइल हो जाएगा और आपका पैसा 60 दिनों के अंदर आ जाएगा।
कनेक्टिंग टिकट में भी मिलता है पूरा पैसा
जिन यात्रियों ने कनेक्टिंग ट्रेन टिकट बुक किया है, अगर पहली ट्रेन के देरी से चलने के कारण उनकी दूसरी ट्रेन छूट जाती है, तो वे अपना पैसा वापस पा दिया जाता हैं।
इसेभी पढ़िए – पैन कार्ड पर हुआ बड़ा फैसला जारी, बैंक अकाउंट बंद की जायेंगे!