SONE KA TAZA BHAV :
देश के बाजारों में इन दिनों सोने के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, जिससे ग्राहकों के चेहरे पर काफी निराशा देखने को मिल रही है। दूसरी ओर देशभर में अब शादियों का सीजन शरू हो गया है, जिसके चलते सर्राफा मार्केट में खरीदारी को लोगों की भीड़ भी दर्ज की जा रही है।
अगर आपने सोना खरीदने में देरी की तो फिर पछतावा करना होगा, क्योंकि बार-बार ऐसे ऑफर नहीं आते हैं। अगर आपने सोना खरीदने में तनिक भी समय हाथ से निकाला तो फिर अफसोस करना होगा,क्योंकि आने वाले दिनों में इसके रेट काफी बढ़ सकते है। 24 कैरेट वाले गोल्ड के भाव में 476 रुपये का इजाफा देखने को मिला है, जिससे ग्राहकों की बेज पर बड़ा असर पड़ा है।
फटाफट जानें सभी कैरेट वाले गोल्ड का भाव
मार्केट में 999 प्योरिटी(24 कैरेट) वाला गोल्ड के रेट में 476 रुपये की बढ़ोतीर देखने को मिली है। इसके बाद सोना 61913 रुपये प्रति तोला में बिकता नजर आया। 995 प्योरिटी (23 कैरेट) वाला सोने का दाम में 474 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद गोल्ड 61665 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया है।
916 प्योरिटी (22 कैरेट) वाला गोल्ड का रेट 436 रुपये का इजाफा दर्ज किया गया, जिसके बाद 56712 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया। 750 प्योरिटी (18 कैरेट) वाले गोल्ड की कीमत में 378 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 46435 रुपये प्रति तोला में बिकता रहा।
585 प्योरिटी (14 कैरेट) वाले सोने के भाव में 278 रुपये की बढ़ोतरी हुई। इसके बाद यह 36219 रुपये प्रति तोला बेचा जा रहा है। प्योरिटी वाली का प्राइस 74889 रुपये प्रति किलो में बिक रहा है।
इसेभी पढ़िए – आधे रेट में मिल रहे हैं बड़े स्क्रीन वाले ये दमदार Smart LED TV, आज ही कर दें ऑर्डर